रिपोर्ट आकाश भार्गव
रंजिशन मुस्लिम (नट)परिवार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, धीरपुरा पुलिस की कार्यवाही
घटना में शामिल सभी आरोपी 12 घन्टे में गिरफ्तार
दतिया। तेज तर्रार धीरपुरा थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने 12 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार। जिले के थाना धीरपुरा क्षेत्र के ग्राम इकौना में रंजिशन मुस्लिम (नट) जाती के परिवार को अपना निशाना बनाते हुये मारपीट की एवं घर में आग लगा दी है। घटना कल रात की है। जिसमे महिला समेत तीन लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि धीरपुरा के ग्राम इकौना में दबंगों ने रंजिश के चलते पीड़ित मुस्लिम परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की। उसके बाद घर में आग लगा दी। घटना में बब्बू खान, बिस्मिला खान और साजना खान घायल है, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया है। गांव में पुलिस गार्ड तैनात कर दिया गया है। इस परिवार की मारपीट की घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपी नामजद किये है तथा 12 घन्टे बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवार थाना धीरपुरा पुलिस को इन दबंगों की पूर्व में शिकायत कर चुका है था , इसी के चलते दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा धीरपुरा पुलिस ने बब्बू खान की रिपोर्ट पर राजाभैया गुर्जर, रामपाल गुर्जर, रामअवतार गुर्जर और बल्ली गुर्जर के खिलाफ आगजनी और घर में घुसकर मारपीट करने का मामला कर लिया है तथा चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले में इस माह दबंगों द्वारा घर जलाने की दूसरी घटना है। फरियादी बब्बू खान पुत्र गुलाब खान जाती नट निवासी इकौना की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध मारपीट करने व आगजनी करने पर धारा 452,435,323,294,506,34 के मामला दर्ज किया गया है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने धीरपुरा थाना पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिस पर थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर सभी आरोपी राजा भैया गुर्जर, बल्ली गुर्जर, रामपाल गुर्जर एव रामावतार गुर्जर निवासी इकौना को 12 घन्टे बाद ग्राम तिगरा रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फरियादी परिवार की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सशस्त्र पुलिस गार्ड तैनात किए है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में धीरपुरा थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा , आरक्षक सतेंद्र सिकरवार, योगेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विशाल श्रीवास्तव, रवि सोनी की कार्यवाही।