मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम का संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को निलंबित एवं सुपरवाईजरों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
बूंदी, 7दिसंबर। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने बूंदी जिले के विधानसभा क्षेत्र के केशवराय पाटन के ग्राम अडीला, कापरेन, देई खेड़ा एवं इन्द्रगढ़ के बूथों का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त द्वारा निरीक्षण के समय सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची को अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे, बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र नागरिकों को सूचीबद्व करें तथा अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दें। निरीक्षण के दौरान बीएलओ के पास वांछित बीएलओ रजिस्टर संधारित नहीं पाए गए तथा कार्यक्रम के संबंध में अपेक्षित जानकारी का अभाव पाया गया। पाया गया कि बीएलओ को आधारभूत प्रशिक्षण नहीं दिया गया है साथ ही सुपरवाईजरों की भूमिका भी नगण्य पाई गई। बीएलओ द्वारा अभी तक भी डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।
संभागीय आयुक्त ने पाई गई कमियों को दुरूस्त करने तथा बीएलओ के कार्य की सतत मोनिटरिंग करने के लिए तहसीलदार केशवराय पाटन व इन्द्रगढ़ को निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम देईखेड़ा के दोनों बीएलओ को निलम्बित एवं सुपरवाईजरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के ज़िला कलेक्टर बूंदी को निर्देश दिए ।
रिपोर्ट:-शिव कुमार शर्मा