उज्जैन:सिकंदर की गर्लफ्रेंड मेडिकल से स्प्रीट खरीदकर देती थी झिंझर बनाने के लिए

0
20

उज्जैन:सिकंदर की गर्लफ्रेंड मेडिकल से स्प्रीट खरीदकर देती थी झिंझर बनाने के लिए इंदौर शेयर मार्केट में एडवायजर है महिला, भाई और पिता लगाते है सब्जी का ठेला

उज्जैन:बर्खास्त नगर निगम कर्मचारी और झिंझर कांड का सरगना सिकंदर ने नौकरी में रहते हुए कितने अपराधों को अंजाम दिया इसकी कडिय़ां जोड़ते हुए पुलिस अधिकारी भी अब असमंजस में पड़ गये हैं। मंगलवार को पुलिस ने जहरीली शराब कांड मामले में ही सिकंदर की महिला मित्र को गिरफ्तार किया जो बीकॉम तक पढ़ाई करने के बाद इंदौर शेयर मार्केट में एडवाजयर थी।

एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि जहरीली शराब कांड में सिकंदर, युनूस सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच हर पहलुओं से हो रही है। यही कारण रहा कि बदमाशों के पुलिसकर्मियों से संबंध उजागर होने के बाद खाराकुआं थाने के टीआई से लेकर आरक्षकों पर कार्रवाई की गई।
तीन आरक्षकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए। इसी कड़ी में पता चला था कि सिकंदर की महिला मित्र निधि कुशवाह जो कि माधव नगर थाना क्षेत्र में रहती है वह मेडिकल स्टोर्स से स्प्रीट खरीदकर सिकंदर तक पहुंचाती थी। उसको सिकंदर द्वारा किये जा रहे जहरीली शराब के अवैध कारोबार की जानकारी भी थी। इसी के चलते निधि कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है।

*ऐसे बनी सिकंदर की महिला मित्र*

पुलिस के अनुसार निधि कुशवाह के पिता व भाई मक्सी रोड क्षेत्र में सब्जी व फल का ठेला लगाते हैं। सिकंदर नगर निगम की रिमूव्हल गैंग में था और वह आये दिन निधि के पिता व भाई के ठेले हटाने पहुंच जाता और परेशान करता था इस दौरान निधि और सिकंदर का परिचय हुआ जो
दोस्ती में बदल गया। सिकंदर और निधि में दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि उसने नगर निगम द्वारा ठेले वालों से लिये जाने वाला शुल्क लेना भी बंद कर दिया।
✍️शैलेन्द्र सिंह बोरलिया ✍️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here