ड्रा द्वारा चयनित किसानों को 13 अक्टूबर तक जमा करवाने होंगे कागजात :डा. जसविंद्र सैनी

0
16

नारनौल, 6 अक्टूबर। उप कृषि निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नारनौल में आज उप कृषि निदेशक डा. जसविंद्र सैनी द्वारा गठित टीम ने इंजन पॉवर ओप्रेटेड स्प्रे पंप तथा बैटरी ओप्रेटेड स्प्रे पंप के लिए ड्रा निकाला। अब ड्रा द्वारा चयनित किसानों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्म से अपनी मशीन खरीद कर उसका बिल 13 अक्टूबर तक उप कृषि निदेशक नारनौल या सहायक कृषि अभियंता नारनौल के कार्यालय में जमा करवाना होगा।
उप कृषि निदेशक डा. जसविंद्र सैनी ने बताया कि काटन कल्टीवेशन स्कीम के तहत इंजन पॉवर ओप्रेटेड स्प्रे पंप व बैटरी ओप्रेटेड स्प्रे पंप के लिए गठित टीम सदस्य सहायक पौधा संरक्षक अधिकारी डा. हरपाल यादव, गुणवत्ता निरीक्षक डा. संजय, कृषि विकास अधिकारी कपिल सैनी ने किसानों की मौजूदगी में ड्रा निकाला। उन्होंने बताया कि चयनित किसान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्म से अपनी मशीन खरीद कर उसका बिल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाते की कॉपी, मशीन के साथ रंगीन फोटो व आवेदक फार्म की कॉपी 13 अक्टूबर तक उप कृषि निदेशक नारनौल या सहायक कृषि अभियंता नारनौल के कार्यालय में जमा करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here