अब तक 1861 एमटी बाजरा एमएसपी पर खरीदा

0
18

नारनौल, 6 अक्टूबर। जिला में विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का बाजरा खरीदा जा रहा है। इसके अलावा मंडियों में सरकार द्वारा कोविड-19 के चलते जारी की गई सभी गाईडलाइन की पालना की जा रही है। किसानों को एक दिन पहले एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाया था उन्हीं किसानोंं का बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि जिला में 5 अक्टूबर को 437 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई। अब तक 1861 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को नारनौल अनाज मंडी में 36, अटेली में 163, नांगल चौधरी में 30, महेंद्रगढ़ में 148, कनीना में 60, सतनाली, पाली व आकोदा में 5 अक्टूबर को बाजरे की कोई आवक नहीं हुई। जिला में अब तक 1277 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here