रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह बोरलिया
उज्जैन नगर निगम के ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की मौत रहस्यमय ढंग से बुधवार को हो गई शिवम ने जहर खाया था या सड़क हादसे में उसकी मौत हुई इस पर अभी जांच जारी है बड़नगर रोड पर नलवा के समीप बुधवार रात को नगर निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल का एक्सीडेंट हुआ और जेके नर्सिंग होम में शुभम को भर्ती कराया गया माधव नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और डेड बॉडी गीता कॉलोनी स्थित रहने वाले शुभम के परिजनों को सौंप दी,,, घटना में नया मोड़ उस वक्त आया जब पुलिस को जांच में यह पता चला कि शुभम ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है,,, जिसमें नगर निगम के इंजीनियर नरेश जैन और संजय खुजनेरी व एक चीनू नामक व्यक्ति का उल्लेख किया है।।।। मौत का जिम्मेदार उसमें शुभम ने नरेश जैन को बताते हुए प्रताड़ना की बात कही है।।।।। चिंतामन थाना प्रभारी महेंद्र मकाश्रे के अनुसार सभी एंगल पर जांच की जा रही है।।।। शुभम ने जहर खाया या सिर्फ आईसर से कार्य टकराने के बाद ही सुमन की मौत हुई है।।। इसका पता लगाया जा रहा है इधर शुक्रवार को शुभम की पत्नी सानिया ने इंदौर के C -21 मॉल पहुंचकर तीसरी मंजिल छलांग लगा दी और आत्महत्या करने की कोशिश की ….बताया जाता है कि सानिया के पिता गुरुवार को उज्जैन आ गए थे और उसे फरीदाबाद ले जाने के लिए शुक्रवार को इंदौर स्थित एयरपोर्ट निकले …..फ्लाइट में देरी होने की वजह से सानिया C-21 मॉल जूस पीने के लिए पहुंची ….इसी दौरान उसने मॉल की तीसरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी …..जिससे मॉल में अफरा-तफरी मच गई….. तब विजय नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।। शुभम खंडेलवाल और नगर निगम के बीच निर्माण कार्य के भुगतान के बदले उपजा विवाद इस कदर बढ़ जाएगा …किसी ने सोचा भी नहीं था …अब एक-एक करके आधा दर्जन थाने इस पूरे केस में इंवॉल्व हो गए हैं… उज्जैन से लेकर इंदौर तक यह पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया है …बताया जाता है कि शुभम खंडेलवाल ने शहर की एक महिला पार्षद को सबसे पहले सुसाइड नोट भेजा था ….जिसमें उसने इंजीनियरों द्वारा प्रताड़ना की बात कही है… इधर यह भी पता चला है कि खंडेलवाल ने जिससे 15 दिन पहले शादी की है,,,, वह Sania Ujjain ke RD gardi Medical College से पढ़ाई भी कर रही थी।।जल्द ही उसे डॉ की डिग्री मिलने वाली थी।। बताया जाता है कि शुभम ओर सानिया पुराने परिचित थे,, खंडेलवाल की पत्नी के द्वारा C-21 मॉल से कूदने के बाद अब इस पूरे घटना क्रम में नया मोड़ आ गया है और इंजीनियरों से भी पुलिस पूछताछ करेगी जिनका उल्लेख सुसाइड नोट में किया गया है……..