नारनौल 9 सितंबर। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 38 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2261 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 63 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 1773 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 485 केस अभी भी एक्टिव हैं।
उन्होंने बताया कि आज 4 मोबाइल टीमों ने 343 लोगों की स्क्रीनिंग की है। जिले में 9 सितंबर तक 96368 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 57965 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 39273 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 1057 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
कोरोना संक्रमित की सूची:-
1 ढाणी किरारोद -2
2 मोहल्ला कैलाश नगर नारनौल- 3
3 मोहल्ला गुरु नानक पुरा -2
4 नांगल चौधरी -3
5 सेहलंग-1
6 खेड़ी -4
7 मोहलड़ा -1
8 मोहल्ला कायस्तवाड़ा नारनौल -1
9 रामबास – 1
10 भांखरी – 1
11 बदोपुर -1
12 मांदी -1
13 मोहल्ला देवस्थान नारनौल -1
14 मोहल्ला फ्रांसखाना नारनौल -1
15 पुरानी मंडी नारनौल -1
16 मोहल्ला भाटवाड़ा नारनौल -1
17 करीरा -2
18 बजाड़ -1
19 मोहल्ला सोसायटी कॉलोनी महेंद्रगढ़ -1
20 नारनौल पुलिस लाइन -3
21 मोहल्ला राव का नारनौल -3
22 नई मंडी नारनौल -1
23 कपूरी -2