सड़क सुरक्षा व स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी के संबंध में बैठक

0
17

रिपोर्ट- विनोद शर्मा

डीसी आरके सिंह ने दिए ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट बनाने के निर्देश

नारनौल। उपायुक्त आरके सिंह ने कहा कि जिला में सड़क हादसे रोकने के लिए हम सबको योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। सड़क हादसों में किसी की मौत होने पर उसका परिवार कई दशक पीछे चला जाता है। इन्हें रोकने के लिए हमें कई स्तर पर एक साथ गंभीरता के साथ काम करना होगा।
लघु सचिवालय में आज सड़क सुरक्षा व स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी के संबंध में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण विषय है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार हमें जिला में सड़क हादसे रोकने के लिए योजना तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश खुद इस मामले को देखते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में नए सिरे से ब्लैक स्पॉट यानी दुर्घटना होने के संभावित क्षेत्र को ढूंढें तथा रिपोर्ट बनाकर वहां पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं।
उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सड़कों के दोनों और टहनियां काटें। बारिश के सीजन के कारण कई जगह पर सड़कों पर टहनियों के कारण भी हादसे होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बीएंडआर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। बारिश का सीजन लगभग समाप्त हो गया है इसलिए बड़े स्तर पर सड़कों की रिपेयरिंग का काम शुरू करें।
डीसी ने निर्देश दिए कि जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसी प्रकार एचएसआईडीसी तथा रेलवे के भी कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनके कारण भी कई जगह सड़क हादसे की संभावना रहती है। अगली बैठक में इनके अधिकारी भी शामिल होने चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि कई जगह पर अवैध तरीके से ब्रेकर या गलत तरीके से सड़कों पर कट बनाए गए हैं जिसके कारण दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इन सभी पर एक रिपोर्ट अगली बैठक में पेश की जाए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा, नगराधीश लक्ष्मी नारायण के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here