मारवाड़ जंक्शन महाविधालय में प्रसासन की अनदेखी से छात्र छात्राये परेशान।
मारवाड़ जंक्शन
जिले के सबसे बड़े उपखंड मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश है, महाविद्यालय परिसर पर हर समय आवारा मनचलों का बोलबाला रहता है,
दिनभर यह आवारा मनचले लड़के कॉलेज परिसर के अंदर मंडराते रहते हैं घूमते रहते हैं, जिस कारण छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन से की गई परंतु प्रशासन की अनदेखी के चलते इन मनचलों के हौसले बुलंद है
तो वहीं इस महाविद्यालय में शौचालय नहीं होने की वजह से भी छात्र छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है तो वहीं मात्र 3 व्याख्याताओं के भरोसे यह महाविद्यालय संचालित है छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं कॉलेज परिसर शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है कॉलेज परिसर में बैठकर ही आवारा मनचले शराब का सेवन करते हैं फिर भी प्रशासन इनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं करता छात्र-छात्राओं मैं भय और डर का माहौल है गौरतलब है कि उपखण्ड मारवाड कि इन 48 ग्राम पंचायतों का यह एकमात्र महाविद्यालय है जो प्रशासन की अनदेखी का शिकार बनता जा रहा है।।