पूर्व मुख्यमंत्री डॉ  रमन सिंह सपरिवार पहुंचे  राजधानी रायपुर राम मंदिर !

0
16

रिपोर्ट: उमा बिसेन   रायपुर वेस्ट

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ  रमन सिंह सपरिवार पहुंचे  राजधानी रायपुर राम मंदिर
बुधवार को सब परिवार वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की इस मौके पर उनकी पत्नी मीनाक्षी बहू ऐश्वर्या और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत भाजपा के आधा दर्जन आला नेता पहुंचे इस मौके पर  रमन सिंह जी ने पत्रकारों से चर्चा भी की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा करते हुए उन्होंने भूमि पूजन समारोह का उत्सव  रायपुर राजधानी के राम मंदिर में पूजा अर्चना कर मनाया डॉ रमन सिंह ने कहा लंबे समय और संघर्ष के साथ कानूनी लड़ाई के बाद राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ है इस भूमि पूजन के इस मौके पर पूरा देश श्री राम की भक्ति में  सरोबार है प्रधान  मंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण की नींव रख कर देशवासियों का सपने को साकार कर दिया वास्तव में देश के लिए गौरव  का क्षण है !
इस मौके पर छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई और शुभकामनाएं  भी दी और राजधानी वासियों को राम का अनुसरण  कर आगे बढ़ने और भविष्य संवारने सभी नगर वासियों को शांति और सौहार्द का और  सामाजिक संदेश भी दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here