सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत

0
15

सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत

टीडी दल के खात्मे के दौरान प्रयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन के लिए सरकार देगी ढाई हजार रुपएसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव तथा उपायुक्त आरके सिंह के सामने किसानों ने रखी थी मांग

2 अगस्त को महानिदेशक की ओर से पत्र जारी

नरनौल। प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। भविष्य में टीडी दल के खात्मे के दौरान प्रयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन के लिए सरकार ने ढाई हजार रुपए 24 घंटे के लिए देने का फैसला किया है। अब तक किसानों को खुद ही अपनी जेब से डीजल खर्च करना पड़ता था। इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक की ओर से 2 अगस्त को पत्र जारी हो चुका है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों 13 जुलाई को राठीवास राजावास कुराहवटा व देवराली आदि गांवों में टीडी दल का ठहराव हुआ था। वहां रात भर किसानों ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अपने ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन से छिड़काव कार्य किया था। सुबह वहां पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव तथा उपायुक्त आरके सिंह दवाई के छिड़काव कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। वहां पर किसानों ने उनके समक्ष मांग रखी कि रात भर उनके ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन आदि प्रयोग किए जाते हैं। ऐसे में उन्हें डीजल का खर्च सरकार द्वारा मुहैया कराया जाए।

इस पर मंत्री ने मौके पर मौजूद उपायुक्त को व्यक्तिगत रुचि लेकर मुख्यालय स्तर पर बात करने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने खुद भी कृषि मंत्री से बात की थी।

उपायुक्त आरके सिंह ने किसानों की इस वाजिब समस्या के संबंध में एक विस्तृत ब्यौरा मुख्यालय पर भेजा और बताया कि अगर भविष्य में इस तरह से हमले जारी रहते हैं तो किसान अपनी जेब से इतना खर्च नहीं दे पाएंगे।

इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव खुद मुख्यमंत्री से मिले और इस संबंध में बातचीत की। मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

अब सरकार ने फैसला लिया है कि टीडी हमले के दौरान दवाई के छिड़काव में अगर किसानों का ट्रैक्टर माउंटेड मशीन प्रयोग किया जाता है तो 24 घंटे के लिए ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक ने सभी जिला के उपायुक्त को इस संबंध में अवगत करा दिया है।

महेंद्रगढ़ के उप कृषि निदेशक की ओर से ब्लॉक स्तर पर तैनात अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा गया है कि वे ट्रैक्टर माउंटेड मशीन वाले किसानों के मोबाइल नंबर तथा उनके सहायक के मोबाइल नंबर की सूची जल्द भिजवाएं। इस जिला के आठों ब्लॉक की सूची के लिए उन्होंने पत्र लिखा है।

अब अगर भविष्य में टीडी दल का हमला होता है तो ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन प्रयोग करने के लिए इन किसानों को सरकार ढाई हजार रुपए 24 घंटे के लिए देगी। इस फैसले से किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है। किसानों ने बताया कि यह सरकार द्वारा उठाया गया एक अच्छा कदम है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं होगा तथा वह अच्छी तरह से कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल करके टीडी दल का खात्मा कर पाएंगे। किसानों ने इस फैसले पर सरकार का आभार जताया है।3 जुलाई को टीडी दल के खात्मे के लिए दवाई के छिड़काव कार्य का निरीक्षण करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here