बाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन किया

0
16

नारनौल 2 अगस्त। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने रविवार को नारनौल शहर के दशमेश नगर के वार्ड नंबर 17 में 7 लाख 72 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित बाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन किया।

इस मौके पर नगर परिषद नारनौल चेयरमैन भारती सैनी व नगर पार्षद सरला यादव विशेष रूप से उपस्थित थी।

इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि नारनौल शहर में पिछले 5 वर्षों में अनेक विकास कार्य हुए हैं जिस से नारनौल शहर की सूरत बदली है। उन्होंने कहा कि इस मंत्री काल में भी उन्होंने शहर में अनेक विकास कार्य व योजनाएं तैयार की हैं इन योजनाओं के पूरे होने पर नारनौल शहर प्रदेश के विकसित शहरों में गिना जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में राष्ट्रीय राजमार्गों का होना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है।

नारनौल शहर को तीन-तीन राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा गया है जिससे नारनौल क्षेत्र में विकास व रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इस अवसर पर वार्ड के लोगों द्वारा जर्जर हाल को ठीक करवाने व अन्य रखी गई मांगों को मंजूर करते हुए मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि विकास के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

शहर व क्षेत्र के विकास करने का उन्होंने संकल्प ले रखा है। इस मौके पर नगर पार्षद मीना सोनी, रोहतास चेयरमैन, ई ओ विजयपाल यादव, मदनलाल गोगिया,मंगल रईश व धर्मेंद्र यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन: रविवार को मंत्री ओम प्रकाश यादव बाल्मिक चौपाल का उद्घाटन करते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here