कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पंजीकरण अनिवार्य
नारनौल 29 जुलाई। हरियाणा सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार निदेशालय द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसी भी स्कीम के तहत कृषि यंत्रों व मशीनों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें अन्यथा कृषि यंत्रों व मशीनों पर अनुदान राशि का लाभ नहीं दिया जाएगा। जिन किसानों ने स्मैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए अपने बिल सत्यापन करने के लिए कार्यालय में जमा करवा दिए हैं वे सभी किसान भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सहायक कृषि अभियन्ता नारनौल के कार्यालय में जमा कराएं।
जिला में कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी तक इस कार्यालय को किसी भी किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त नहीं हुआ है। जब तक किसान द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर इस कार्यालय में जमा नहीं करवाया जाता तब तक कृषि यंत्र पर दी जाने वाली अनुदान राशि किसान के बैंक खाते में जमा नहीं करवाई जाएगी।