क्राइम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 13 जुआड़ी गिरफ्तार, जुआ खिलाने वाली महिला की तलाश, फड़ एवं कब्जे से नगद 3 लाख 5 हजार 920 रूपये एवं 16 मोबाइल जप्त

0
26

रिपोर्ट:-हिमांशु दीक्षित
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा द्वारा थाना स्टाफ एवं क्राईम बं्राच की टीम को पतासाजी कर कार्यवाही हेतु लगाया गया है।
आज दिनाॅक 23-6-2020 को क्राईम बांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कमला नेहरू नगर मे चैबे डेरी के बाजू में शालिनी सिंह अपने मकान के कमरे में जुआडियों को एकट्ठा कर जुआ खिलवा रही है,

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, कमरे के दरवाजे पर आदर्श कोष्टा उम्र 22 वर्ष निवासी छोटा फुहारा का मिला, जिसे अभिरक्षा मे लेते हुये कमरे के दरवाजे को खुलवाया गया तो कमरे के अंदर 1- अमर गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी कैलाशपुरी गुप्तेश्वर गोरखपुर, 2-दुर्गेश झारिया उम्र 33 वर्ष निवासी इं्रद्रा नगर गुप्तेश्वर 3-अखिलेश कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी हाथीताल गुप्तेश्वर, 4-सरफराज अहमद उम्र 36 वर्ष निवासी अंसार नगर, 5-विकास केवट उम्र 26 वर्ष निवासी ब्रजमोहन नगर रामपुर छापर, 6-अजय उर्फ वीरू गिरी उम्र 26 वर्ष निवासी दुर्गा नगर मेडिकल कालेज के पास, 7-मोनू अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी बडी मदार टेकरी, 8-साजिद अली उम्र 25 वर्ष निवासी आठ नल छोटी ओमती, 9-अनिल कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी कृपाल मंदिर के पीछे गोरखपुर, 10-शेख इमरान उम्र 24 वर्ष निवासी आठ नल छोटी ओमती, 11-रितिक गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी धोबी मोहल्ला, गोरखपुर 12-मोहित अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी नया मोहल्ला, के ताश पत्तों पर रूपयों का हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये मिले, फड़ एवं कब्जे से नगद 3 लाख 5 हजार 920 रूपये एवं 52 ताश पत्ते तथा 16 मोबाईल जप्त करते हुये आदर्श कोष्टा से पूछताछ की गयी तो आदर्श कोष्टा ने बताया कि उक्त मकान शालिनी सिंह का है, शालिनी सिंह के द्वारा जुआ खिलवाया जा रहा था, प्रत्येक व्यक्ति से एन्ट्री फीस 300 रूपये शालिनी सिंह के कहने पर वह लेता था। सभी जुआडियो के विरूद्ध जुए एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- पतासाजी कर जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, महेन्द्र पटेल, खुमान सिंह, प्रेमलाल विश्वकर्मा, मोहित उपाध्याय, बीरबल कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here