रिपोर्ट:. उमा बिसेन
राजधानी के गुढ़ियारी और डकनिया बिजली कंपनी की बेशकीमती जमीन को बेचने की साजिश
राजधानी के गुढ़ियारी और डकनिया बिजली कंपनी की बेशकीमती जमीन को बेचने की साजिश रची जा रही है, और बिजली कार्यालय को नया रायपुर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है यह आरोप बिजली कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारियों ने लगाया है इसको लेकर बिजली कर्मचारी संगठनों ने प्रबंधन को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है आरोप यह है कि प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है बिजली कर्मियों के अनुसार गुड़िया मौजूदा बिजली रायपुर शिफ्ट किया पर करीब 100 करोड़ खर्च होगा इसको लेकर 2 दिन में मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी होना है इसको मैनेज करने के लिए जमीन बेचने का प्रस्ताव तैयार किया गया है इसके लिए 25 से अधिक बिल्डरों से बात चल रही है
यह कार्यालय यदि नया रायपुर शिफ्ट हो जाएगा तो यहां पर उपभोक्ताओं को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है l
बिजली कर्मचारी महासंघ के अरुण तिवारी और ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को मकान बनाकर दिया जाएगा गुढ़ियारी में पूरे सीजन में कर्मचारियों को विभागीय कारण से आना पड़ता है रेलवे स्टेशन पास होने के कारण उन्हें सुविधा होती है गुढ़ियारी में एरिया स्टोर टेस्टिंग स्टन एवं ट्रेनिंग सेंटर का अलग-अलग कार्य करते भी है जिसे बाहर से आने वाले कर्मचारियों को एक साथ कई काम निपटाने मैं आसानी होती है बिजली कंपनियों की बचत होती है बिजली कर्मियों का कहना है कि इससे केवल नया रायपुर में जिन बिल्डरों ने निवेश किया है उन्हीं को फायदा पहुंचेगा डकनिया स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर व कंप्यूटर विभाग सर्वर रूम में इनके लिए करोड़ों रुपए खर्च करके स्थाई की गई हैं यह सब व्यर्थ चला जाएगा इसका असर बिजली की दरों पर भी पड़ेगा और छत्तीसगढ़ सरकार को भी नु