रिपोर्ट- अमित वशिष्ठ
जोधपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लूट का 48 घंटे में पर्दाफाश तीन मुलजिम गिरफ्तार l
तीन मुलजिम गिरफ्तार 93 ग्राम सोना 2.5 किलो चांदी व ₹18000 बरामद वारदात में प्रयुक्त वाहन जप्त पीड़ित का वाहन एक्टिवा बरामद l
रिपोर्ट के मुताबिक दिनांक 11/6/2020 को थाना सरदारपुरा हाजा पर जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि बी रोड पर मॉडर्न ज्वेलर्स पर लूट की घटना हुई है जिस पर थानाधिकारी सरदारपुरा श्री लिखमाराम पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता के तुरंत मौके पर पहुंचे एवं पहुंच कर तुरंत कार्रवाई करते हुए परिवादी से पूरे घटनाक्रम का हालात जाना एवं उच्चाधिकारियों को सूचित किया जिस पर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का मौका मुआयना किया एवं श्रीमान पुलिस आयुक्त जोधपुर श्री प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन एवं आधोहस्ताक्षरकर्ता के सर्वेक्षण में वारदात को खोलने के लिए तुरंत कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें चार टीमों का गठन किया गया। उक्त चारों टीमों ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री उमेश कुमार ओझा, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम श्री दिगंत व थानाधिकारी लिखमाराम के निकट निर्देशन में चारों टीमों से लगातार प्रोसेस रिपोर्ट लेते हुए वारदात के खुलासे के निरंतर प्रयास किए गए।

उपरोक्त गठित विशेष दल द्वारा शहर व जोधपुर संभाग में विशेष रूप से पिछले वर्षों में लूट के चालन शुदा अपराधियों की सूची तैयार की गई एवं पूर्व में गिरफ्तार मूल्यवान को चिन्हित किया गया गठित दल द्वारा रात दिन एक कर मुस्तफा गण के जोधपुर शहर में आने जाने वा रेकी करने की स्थानों का पता लगाया गया तथा उनकी जानकारी शुरू की गई उपरोक्त टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर तस्तिक की गई गठित टीम द्वारा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से मूल्यवान की गिरफ्तारी की जाकर। अपराधियों से पूछताछ कर चोरीत वाहन व लूटे गए माल की बरामदगी की गई। पीड़ित के मोबाइल को तोड़ कर अपराधियों द्वारा जला दिया गया बताया गया।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान
1. महिपाल पुत्र भंवरलाल जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी गांव जाजीवाल पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर
2. राजू राम उर्फ राजू पुत्र श्री खेताराम जाति ब्राह्मण उम्र 22 साल निवासी गांव बैलवा पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर
3. महेश पुत्र श्री राम दास जाति वैष्णव उम्र 25 साल निवासी गांव काकेलाव पुलिस थाना डांगियावास जिला जोधपुर।
इनका काम सरहानीय रहा
1. तकनीकी टीम- लिखमाराम बटेसर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी प्रेम चौधरी 2. डीएसटी- सरजील मलिक उपनिरीक्षक कैलाश राजूराम रविंद्र बलवीर
3. सीसीटीवी फुटेज- महेंद्र चौधरी, श्यामलाल नरेंद्र, राजू डूडी, दिनेश गुरु, सुनील बिश्नोई राकेश पूनिया
4. क्राइम टीम- प्रवीण जुगतावत, उपनिरीक्षक धन्नाराम हेड कांस्टेबल विष्णु

