रिपोर्ट- विनोद शर्मा
श्री महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.),नारनौल द्वारा बनाये गए सैनिटाइजर किट।
श्री महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं चौधरी शिवदयाल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारियों वर्ग के लिए सैनिटाइजर की बनाई गई किट बांटने की मुहिम दूसरे दिन भी जारी रही ।
समस्त कार्यक्रम की अगुवाहि कर रहे हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष किशन चौधरी एडवोकेट ने बताया कि सांसद चौधरी धर्मवीर जी के सहयोग से धर्मसेना द्वारा सोडीयम हाइपोक्लोराइट को बांटने की व्यवस्था की गई हैं ।
जबकि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले प्रोटीन के पैकेट विश्व हिंदू परिषद की जिला कार्यकारिणी द्वारा उपलब्ध हो सके हैं ।
ट्रस्ट ने श्री अग्रवाल सभा से प्रारंभ होकर अनाज मंडी लोहा मंडी काठ मंडी महाराजा श्री अग्रसेन चौक,किला रोड,आज़ाद चौक,सब्जी मंडी,मानक चौक,पूल बाजार,महावीर चौक होते हुए तालाब बहादुर सिंह से होते हुए श्री अग्रसेन चौक तक मुख्य मार्ग पर प्रत्येक दुकान पर जाकर प्रत्येक दुकानदार को एक-एक किट प्रदान की इस किट में एक 400 ग्राम की सोडियम हाइपोक्लोराइट की बोतल, एक सौ ग्राम की सेनेटाइजर बोतल 4-4 प्रोटीन के पैकेट 2-2 कपड़े से बने मास्क एवं एक लेटर दिया गया,जिसमें किट प्रयोग करने की विधि एवं विभिन्न सहयोगियों के नाम एवं सन्देश दिए गए हैं।
ट्रस्ट के प्रधान नितिन चौधरी अधिवक्ता एवं उपप्रधान शुभम कंछल कारोता वाले ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से प्रत्येक व्यापारी सुरक्षित रहे ,उसी सोच के साथ कोरोना के ख़िलाफ़ “आपरेशन प्रबल प्रहार” के चलते दुकानदारों को यह किट प्रदान की जा रही हैं। लगभग 1800 किट वितरण की व्यवस्था आज साय की गई।
इस मौके पर डॉ करण चौधरी, हनुमंत गर्ग,अनिकेत गर्ग ,शिवम गोयल ,भागवत प्रसाद,अशोक शर्मा आदि ट्रस्ट के अन्य सदस्य व सहयोगी मौजूद रहै।