कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए  करना होगा गाइडलाइन का पालन  शर्तों के साथ  8 जून से खुलेंगे मंदिर मस्जिद  दफ्तर एवं मॉल 

0
25
रिपोर्ट- उमा बिसेन रायपुर (ईस्ट)
तारीख- 6 जून 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए  करना होगा गाइडलाइन का पालन
शर्तों के साथ  8 जून से खुलेंगे मंदिर मस्जिद  दफ्तर एवं मॉल
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक वन के तहत 8 जून से शहर के सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे फिर से मंदिरों में पूजा होगी और वीरान पड़ी मस्जिदों में  नमाज, चर्च गिरजाघर और गुरुद्वारा सभी धार्मिक स्थलों में रौनक लौटेगी लेकिन लोगों को सतर्क रह कर  एतिहास  बरतनी होगी l
किसी भी मंदिर में घंटा बांधने  का  सीधा अर्थ क्या होता है कि अब उसे श्रद्धालु बजा कर पूजा अर्चना कर सकें , लेकिन अनलॉक एक के तहत  मंदिरों में घंटा बांधने का कुछ और ही मतलब सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि लंबे लॉक डाउन के बाद 8 जून से जब मंदिर खुलने वाले हैं, ऐसे में शासन की गाइडलाइन के अनुसार मंदिरों में बंधे बड़े-बड़े घंटों को रस्सी से बांध दिया गया है ताकि उसे कोई बचाने के लिए स्पर्श ना करें।
बताया जा रहा है कि अनलॉक एक के तहत 8 जून से शहर के सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे फिर से होगी मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में भी नमाज l सभी धार्मिक स्थलों पर फिर से रौनक लौट आएगी लेकिन लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है इसके लिए शुक्रवार 5 जून को केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है धार्मिक स्थलों में धार्मिक ग्रंथों और मूर्तियों को छूने की इजाजत नहीं होगी पूजा में अगर किसी भी श्रद्धालु को घंटी बजानी है तो अपनी घंटी खुद ले जानी होगी और यह भी बताया जा रहा है कि अनलॉक एक के तहत मंदिरों में प्रसाद भी नहीं बटेगा।और कहा जा रहा है कि नमाजियों को घर से वजू करके मस्जिद जाना होगा और मॉस्क पहनकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा, मस्जिद में किसी भी वस्तु को हाथ लगाने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं होगी और शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here