जिला प्रशासन ,टीम कैट एवं व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियों ने दिशा-निर्देश के संबंध में की आवश्यक बैठक

0
18
रिपोर्ट मुकेश हसीजा रायपुर
जिला प्रशासन ,टीम कैट एवं व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियों ने दिशा-निर्देश के संबंध में की आवश्यक बैठक
रायपुर,  काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि कैट द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से पूरे सप्ताह बाजार खुलवाने का आग्रह किया गया था। जिससे बाजारों में भीड कम हो एवं व्यापार मे भी तेजी आये इसी क्रम आज जिला प्रशासन एवं व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें प्रशासन की ओर से पुलक भट्टाचार्य , अपर आयुक्त नगर निगम रायपुर, पंकज चन्द्रा अति. पुलिस अधीक्षक शहर, देवचरण पटेल जी, सीएसपी, कोतवाली रायपुर द्वारा व्यापारियो को व्यापार करते समय किन-किन सावधानियों को रखना है, उसकी विस्तृत जानकारी दी गई तथा टीम कैट एवं व्यापारियों से सुझाव भी लिये गये। व्यापारियों द्वारा दिय गये सुझावों को भी शामिल किया गया।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा व्यापार करने की अवधि 6 दिन करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कोरोना के वर्तमान विकट और विषम समय में आपने अपने कौशल, विद्वता और नेतृत्व से जिस प्रकारं छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से पूरे राज्य को इस संकट से बचाया है, जिसके कारण प्रदेश में करोना महामारी नियंत्रित हैं। विभागीय सामंजस्य और राज्य के मुखिया के नेतृत्व क्षमता की वजह से प्रदेश के 6 दिन सभी व्यापार खुल सकेगें जिनकी अनुमति मिली है। पारवानी जी ने आगे बताया कि सभी व्यापारी तथा कर्मचारी शाम 7 बजे से पहले घर पहुचें इस हेतु व्यापारी अपने संस्थान समय से खोले एवं बंद करे। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का पालन करें। जिसमें मास्क, सेनेटाइजर, पार्किग व्यवस्था एवं बुर्जुग कार्यरत न रहे आदि को लेकर सतर्कता बरते एवं जागरूक रहे।
पारवानी ने आगे कहा कि टीम कैट द्वारा 4 दिन पूर्व से ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बैनर, पोस्टर बनवाये गये है, की जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को दी गई । और इस अभियान को पूरे प्रदेश में सभी एसोसिएशन द्वारा इसे चलाया जा रहा है। कैट के पदाधिकारी एवं सदस्य इस मुहिम में प्रदेश भर में व्यापारियों एवं आम जनता को सुरक्षा संबधी बैनर पोस्टर द्वारा जागरूक कर रहे। इस प्रयास की अधिकारियों ने भी प्रशंसा की पारवानी जी ने व्यापारियों से अनुरोघ किया कि व्यापारी कृपया सावधानी से नियमो का पालन कर व्यापार करें।
मीटिंग में कैट पदाधिकारी एवं विभिन्न व्यापारिकं संगठनो के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे:- अमर पारवानी, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मगेलाल मालू , कैट के कार्यकारी अध्यक्ष, राम मंधान , अध्यक्ष डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, उत्तम गोलछा महासचिव, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन, जयराम कुकरेजा, कैट के जनसंपर्क अधिकारी, जय नानवानी अध्यक्ष, रवि भवन व्यापारी संघ, चंदर विधानी अध्यक्ष कपड़ा मार्केट पंडरी, रविन्दर सिह चाॅवला , एवं अजीत द्विवेदी, जीवन बीमा मार्ग, दीप चंद कोटडिया आदि ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here