बूढ़ा तालाब में बनेगा सस्पेंशन ब्रिज और व्यू डेस्क, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

0
52
 रिपोर्ट:-उमा विसेन
बूढ़ा तालाब में बनेगा सस्पेंशन ब्रिज और व्यू डेस्क, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा
रायपुर । शहर के बीच स्थित ऐतिहासिक बूढ़ातालाब को शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनाने सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल निरिक्षण करनेपहुंचे। उन्होंने तालाब को सुंदर बनाने में किए गए कार्यों का जायजा लिया।
सीएम भूपेश बघेल ने इस काम के लिए रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को बधाई दी। साथ ही साफ-सफाई में जुटे कर्मचारियों का भी आभार जताया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तालाबों के महत्व को बताते हुए कहा कि पर्यटन के लिए तालाबों का संरक्षण बेहद जरूरी है। नगर निगम रायपुर को इसके पहले रायपुर शहर को टैंकर मुक्त शहर बनाने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें काफी हदतक सफलता मिली है। अब शहर में टैंकरों की संख्या काफी कम हो गई है। हमारे पूर्वजों द्वारा बनवाए गए प्राचीन तालाब शहर की सुंदर पहचान हैं। उन्होंने घोषणा की है कि बूढ़ा तालाब में सस्पेंशन ब्रिज, व्यू डेस्क और प्लाजा बनाया जाएगा।
इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, महापौर एजाज ढेबर, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, प्रभारी कलेक्टर और नगर निगम रायपुर के कमिश्नर सौरभ कुमार सहित अनेक पार्षद और जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि नगर निगम रायपुर द्वारा 11 मई से 25 मई तक प्रतिदिन 6 घंटे बूढ़ा तालाब से जलकुंभी और गाद निकालने का काम किया गया। इस काम में 11 ट्रक और सात पोकलेन मशीनें लगाई गई थी, 85 सफाई कर्मी, 30 ठेका कर्मी, 50 मछुआरों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, दुर्गा काॅलेज के विद्यार्थियों की टीम ने श्रम दान किया। नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर सहित पार्षदों ने भी तालाब की साफ-सफाई के लिए श्रम दान किया। अब तक बूढ़ा तालाब से लगभग 1100 डंपर से अधिक जलकुंभी और गाद बाहर निकाला जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here