कोरोना काल में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे NCC कैडेट्स… ट्रैफिक कंट्रोल के साथ दे रहे ये समझाइश…

0
10

रिपोर्ट रजनी शर्मा रायपुर

कोरोना काल में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे NCC कैडेट्स… ट्रैफिक कंट्रोल के साथ दे रहे ये समझाइश…

रायपुर. कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadet) फिल्ड पर हैं. एनसीसी के वायुसेना, थलसेना और जलसेना विंग के कैडेट्स रायपुर (Raipur) में पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए उतरे हैं.

यहां थानों के आधार पर शहर के अलग-अलग इलाकों सभी कैडेट्स की ड्यूटी लगायी गयी है जो ट्रैफिक (Traffic Control) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं.

रायपुर के चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए एनसीसी कैडेट्स को शहर के 12 चौराहों पर तैनात किया गया है. इसमें 140 से ज्यादा कैडेट्स की ड्यूटी लगायी गयी है.

एनसीसी वायुसेना विंग के कैडेट विशाल पोद्दार का कहना है कि रास्ते में ऐसे लोग जो बीना मास्क पहने निकल रहे हैं या मास्क होने के बावजूद नहीं लगा रहे हैं उन्हें वे समझाइश दे रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किस तरह से करें इसकी भी जानकारी दे रहे हैं.

संभाल रहे ट्रैफिक
कोरोना काल के दौरान घर से बाहर निकलकर लोगों को जागरूक करने और ट्रैफिक ड्यूटी पूरी करने पर घर वालों का रिएक्शन पूछने पर एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट कीर्ति तिवारी का कहती हैं कि जिस दिन एनसीसी जॉइन किया था उसी दिन से हमें पता था की संकट के समय समाज के प्रति हमें भी अपनी जिम्मेदारियां निभानी है और उन्हें जिम्मेदारियों का निर्वाह आज हम कर रहे हैं.

सारे कैडेट्स मिलकर चौक चौराहों पर ट्रैफिक की व्यवस्था संभालने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here