रिपोर्ट-विनोद कुमावत
नगरपालिका अध्यक्ष निलंबित…
रिश्वत मांगने का आरोप था पालिका अध्यक्ष पर…
चित्तौड़गढ़ जिले का मामला
राजस्थान सरकार स्वायत शासन विभाग की ओर से, बुधवार को कपासन नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप व्यास को निलंबित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोवर्धनलाल ने शिकायत की थी कि महाराणा प्रताप चौराहा कपासन पर बने केबिन को हटाकर चुंगी नाके के कमरा के लिए भूखंड आवंटन कराने के एवज में नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप व्यास ने दो लाख रुपए रिश्वत की राशि मांगी थी।
जिस पर गोवर्धन लाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी, हालांकि इस प्रकरण में लेन देन नहीं हो पाया था लेकिन राशि की मांग का सत्यापन वार्ता एवं रिश्वत राशि लेनदेन की वार्ता से एसीबी ने आरोप होना प्रमाणित किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज उक्त प्रकरण के मामले में कपासन नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर बुधवार को दिलीप व्यास को निलंबित कर दिया।