रिपोर्ट महेश भारद्वाज
भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर व प्रतापनगर थाना प्रभारी भजनलाल के नाम पर एक युवक ने नमकीन व्यवसाई से फैक्ट्री चलाने की एवज में 50 हजार रुपए की बंधी की मांग की। फैक्ट्री संचालक ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रतापनगर थाना प्रभारी भजनलाल ने टुडे राजस्थान को बताया कि, आजादनगर निवासी मीठालाल शर्मा ने बापू नगर निवासी मुरलीधर तिवारी के खिलाफ रुपए वसूली के लिए धमकाने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी मीठालाल शर्मा ने दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि वह नमकीन फैक्ट्री चलाता है। पिछले दिनों 16 अप्रैल को आरोपी मुरलीधर तिवारी उसकी फैक्ट्री पर आया और फैक्ट्री का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी का कहना था कि एसपी हरेंद्र महावर और प्रतापनगर थानाप्रभारी भजनलाल को बंधी देगा। आरोपी मुरलीधर ने फैक्ट्री चलाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में वह 25 हजार रुपए की मांग करने लगा। वसूली को लेकर आरोपी परिवादी को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मुरलीधर तिवारी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है।