लॉकडाउन में फीस मांगने की शिकायत पर सख्ती, 10 स्कूलों को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

0
38

रिपोर्ट: अभिनव कंसल

23/04/2020

गाजियाबाद में स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को मैसेज भेजकर फीस जमा करने की पैरेंट्स एसोसिएसन द्वारा शिकायत करने पर डीआईओएस ने सख्ती की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों द्वारा आदेश का पालन नहीं करने पर दस स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पैरेंट्स एसोसिएसन स्कूलों के खिलाफ आदेश का उल्लंघन करने का मुद्दा उठा रहा है। पिछले दिनों स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों फीस जमा करने का मैसेज भेजकर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त शर्मा ने डीपीएसजी वसुंधरा, दिल्ली पब्लिक इंदिरापुरम, दिल्ली पब्लिक सिद्धार्थ विहार, प्रेसिडियम स्कूल राजनगर, अग्रसेन पब्लिक स्कूल, केडीपी पब्लिक स्कूल, जीडी गोयंका इंदिरापुरम, प्रेसिडियम स्कूल इंदिरापुरम, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, आधारशिला ग्लोबल स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here