पीएम मोदी ने भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है.

0
21

आइए जानते हैं और क्या क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि लॉकडाउन कुछ दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है. कोरोना के खिलाफ देश की जंग में ये चौथा मौका है जब पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया।
संबोधन में बोले पीएम मोदी…
> भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान
> लॉकडाउन को लेकर कल यानी 15 अप्रैल को कुछ गाइडलाइन जारी की जाएगी
> 20 अप्रैल तक हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा
> जहां नया मामला नहीं होगा वहां 20 अप्रैल से छूट दी जाएगी
> घर से बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे
> चुनिंदा जगहों पर गरीब लोगों को कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी
> देश में 220 लैब काम कर रही हैं
> देश में फिलहाल 1 लाख से ज्यादा बेड तैयार हैं
> पहले से ज्यादा सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन
> हॉटस्पॉट की आशंका वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी जाएगी
> देश में राशन से दवा तक पर्याप्त भंडार मौजूद
> जिन्हें पुरानी बीमारी है उनका खास खयाल रखना होगा
> मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना है

> 3 मई यानी दूसरे चरण में 19 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन
> भारत ने समय पर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की
> हमने वक्त रहते 21 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया
> 550 केस आते ही देश में लॉकडाउन लगाया गया
> दुनिया के बड़े बड़े देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर
> लॉकडाउन में लोग सादगी से अपने त्योहार मना रहे हैं
> भारत ने समस्या के बढ़ने का इंतजार नहीं किया
> जब 100 मरीज हुए तो आइसोलेशन का इंतजाम किया गया
> देशवासियों की जान से बढ़कर कोई चीज नहीं
> राज्य सरकारों ने भी बहुत जिम्मेदारी से काम किया है
> लॉकडाउन और दूरी बनाए रखने से काफी मदद मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here