रिपोर्ट: मुकेश हसीजा रायपुर
देश के अन्य राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार सुबह तक प्रदेश में 8 कोरोना मरीज ही थे, जिनका इलाज एम्स में चल रहा था लेकिन रात होते-होते 7 नए मरीज और आ गए. लेकिन सुबह होते-होते यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई. सुबह कटघोरा से 5 और मरीजों की शिनाख्त हुई. वहीं शाम तक एक और नया मरीज सामने आया. इसके साथ ही रविवार को कुल 6 नए मरीज प्रदेश के हॉट-स्पॉट कटघोरा से सामने आ चुके हैं.
अकेले कोरबा जिले से 23 लोग पॉजीटिव पाए गए, जिसमें कि 22 कटघोरा के हैं. सभी के सभी पुरानी बस्ती इलाके से हैं. इस तरह प्रदेश में कुछ 31 कोरोना पॉजीटिव पाए गए, जिनमें से 10 मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. जबकि 21 मरीजों का इलाज अभी जारी है.