पत्रकारिता की आड़ में करता था नशीला व्यापार

0
20

रिपोर्ट मुकेश हसीजा :- रायपुर

BREAKING
ब्रेकिंग-राजधानी में 2 पिस्टल और 4 चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब और नशे की गोलियां बरामद
राजधानी रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख को सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर के राजीव नगर स्थित मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक उरला, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन एवं थाना प्रभारी खम्हारडीह को आरोपी की पतासाजी कर रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर पतासाजी कर व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया एवं उक्त व्यक्ति को शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।टीम द्वारा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जतिन्द्र आकाश सिंह निवासी राजीव नगर खम्हारडीह रायपुर तथा स्वयं को राष्ट्रीय मासिक पत्रिका प्राॅम्प्ट टाइम्स से होना बताया।
टीम द्वारा जतिन्द्र आकाश सिंह के मकान की तलाशी लेने पर 01 नग पिस्टल, 01 नग रिवाल्वर, 08 नग जिंदा कारतूस, 04 नग धारदार चाकू, अल्प्राजोलम टेबलेट 70 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 75 नग टेबलेट) तथा 42 नग कोडिन सिरप बरामद किया गया।
टीम द्वारा जतिन्द्र आकाश सिंह से उक्त हथियार एवं टेबलेट रखने के संबंध में पूछताछ करते हुये वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु आरोपी द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था एवं उसके द्वारा उक्त हथियार एवं टेबलेट के संबंध में किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिस पर आरोपी जतिन्द्र आकाश सिंह के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में धारा 25 आम्र्स एक्ट तथा धारा 21ख नारकोटिक्स एक्ट एवं धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं टीम द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी मयंक अग्रवाल निवासी राजीव नगर खम्हारडीह के घर में भी अंग्रेजी शराब व बीयर छिपाकर रखा है जिसे वे लोग अधिक दामों में अवैध रूप से बिक्री करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here