कलेक्टर अंकल मेरी गुल्लक के सारे पैसे ले लो पर कोरोना को भगा दो नन्ही अनाया ने चोकलेट-टौफी के बचाये 8350 रू सौपे [clear]जिला कलक्टर को
भीलवाड़ा, 10 अप्रैल/ कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 7 साल की छोटी सी अनाया ने बडा योगदान दिया है। माता पिता द्वारा चाकलेट-टाॅफी के लिए दिये गए, अपनी गुल्लक में बचाकर रखे गए पैसे जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को सौंपते हुए अनाया ने कहा कि कलेक्टर अंकल मेरी गुल्लक के सारे पैसे ले लो पर कोरोना को भगा दो। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जब सारे जन एकजुट हो रहे हैं उसमें अपना सहयोग देने के लिए भीलवाड़ा के माणिक्य नगर निवासी विवेक जैन की कक्षा एक मे पढ़ने वाली 7 वर्षीय पुत्राी अनाया जैन भी आगे आई। उसने शुक्रवार को जिला कलेक्टर के चेंबर में उपस्थित होकर जिला कलेक्टर को अपनी पूरी गुल्लक सौप दी। स्वेच्छा से सौपे गए पैसों में अनाया को भेट स्वरूप प्राप्त राशि भी सम्मिलित है।
जिला कलेक्टर के सामने उसकी गुल्लक को फोड़कर राशि की गिनती की गई तो 8350 रुपए निकले जिन्हें मुख्यमंत्राी सहायता कोष जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के एसबीआई स्थित खाते में जमा करवाने के लिए भिजवाया गया है।
—000—