वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो 24 घंटे का कर्फ्यू वायरस चक्र में एक ब्रेक साबित हो सकता है। 24 घंटे अगर वायरस को नए इंसानी शरीर नही मिलेंगे तो वातावरण में मौजूद काफी वायरस खत्म हो जाएंगे।
हमारी सड़कें, बाज़ार ,दफ्तरों के दरवाजे, रैलिंग लिफ्ट आदि स्वतः ही स्टरलाइज हो जाएंगे। अंतः आप सभी से निवेदन है की आप इस मुहिम मे साथ थे और सकारात्मक विचार फैलाएं ।
खूश रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें।
हमे आप की जरूरत है आप के परिवार को आप की जरूरत है
आप स्वस्थ रहें आपका परिवार स्वस्थ रहे यही मेरे लिए सबसे बड़ा सुप्रभात है