भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 15.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। फिलहाल, एरोन फिच और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।टीम इंडिया ने शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, कंगारू टीम की ओर से एडम जांपा ने 3 विकेट हासिल किए थे, जबकि दो विकेट केन रिचर्डसन को मिले।