रेगर समाज ने मृतक प्रेमचंद्र रेगर के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में ₹32750 उनकी पत्नी ब बच्चियों को दिए

0
13

सहयोग के लिए आगे आया रेगर समाज
मृतक प्रेमचंद्र रेगर अंबेडकरनगर सवाई माधोपुर जिनकी कुछ असामाजिक तत्वों ने निर्मल तरह से कुछ दिन पहले हत्या कर दी थी प्रेमचंद के परिवार में 4 लड़कियां हैं जो नाबालिक है उन पर भरण पोषण का संकट पैदा हो गया सरकार ने किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की पर रैगर समाज के भामाशाह ओं ने उनके निवास पर जाकर आर्थिक सहायता के रूप में ₹32750 उनकी पत्नी ब बच्चियों को दिए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदयाल गुसांईवाल जिला महासचिव मन्नूलाल अटल संगठन सचिव केदार लाल ढिडोरिया मथुरालाल जाबडोलिया मुरारीलाल नोगिया ब्लॉक अध्यक्ष सवाई माधोपुर रमेशचंद गुसांईवाल नेमराज बाकोलिया और समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे

 

संवाददाता राजेंद्र प्रसाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here