जगदलपुर में राज्य स्तरीय मीडिया संवाद का आयोजन ।।

0
11

सम्पूर्ण टीकाकरण में मीडिया की भूमिका पर हुई चर्चा, टीकाकरण के लिए जागरूक करने मीडिया व सामुदाय की अहम भागीदारी, जगदलपुर में राज्य स्तरीय मीडिया संवाद का आयोजन

November 30, 2019

जगदलपुर। छग राज्य सरकार , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और यूनिसेफ की संयुक्त तत्वाधान में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के तहत शनिवार को राज्य स्तरीय मीडिया संवाद का आयोजन किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में पाटन जिला दुर्ग से पत्रकार बलराम यादव, जगदलपुर सहित उत्तर बस्तर, मध्य बस्तर, दक्षिण बस्तर के पत्रकार शामिल हुवे।

कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में कम्युनिशन फ़ॉर डेवलपमेंट विशेषज्ञ यूनिसेफ द्वारा दिया गया। इसके बाद प्राम्भिक उद्धबोधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छग के मिशन संचालक ने दिया। तकनीकी सत्र में छग में टीकाकरण की प्रवर्तमान स्थिति विषय पर राज्य टीकाकरण सलाहकार यूनिसेफ डॉ हितेश धोड़ी ने जानकारी दिया। सम्पूर्ण टीकाकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर वरिष्ठ पत्रकार केएन किशोर और बाबूलाल शर्मा ने अपनी बात रखी। इसके बाद कार्यशाला में प्रतिभागियों के सवालों का जवाब सभी वक्ताओं ने दिया। आभार राज्य एसबीसीसी सलाहकार यूनिसेफ शिशिर सेठ ने व्यक्त किया।

वक्ताओं ने बताया कि टीकाकरण क्यो जरूरी है। इसके लिए माता पिता व अभिभावकों की जिम्मेदारी भी बताई गई।

इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने अपनी राय रखते हुवे निम्म बिंदुओ पर चर्चा किया।।इनमे

1. टीकाकरण की प्रक्रिया

टीकाकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया कि यह चार चरणों मे क्रियान्वित होगी । यह हफ्ते के सातों दिन ,शनिवार और इतवार को भी चलेगा।

 

2. विशेष रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में, बिना पाबंदी का लचीला समय सारिणी, प्रचार प्रसार, एवं आवागमन की व्यवस्था , के लिये उचित प्रबंध किए गए हैं।

3. अति विशेष रूप से, उनलोगों को केंद्रबिंदु में लाना, जो छूट गए हैं , या जिन्होंने आधे में इसे छोड़ दिया है, या जो परिवार वालों के भूलवश , प्रक्रिया में शामिल नही हो पाए हैं। इस तरह उसे चिन्हांकित कर उन पर ज्यादा ध्यान देने हैं।

4. ऐसे स्थानों को चिन्हांकित करना ,जो उपेक्षित हैं, पहुंचविहीन हैं, और आदिवासी बहुल इलाके हैं।

5. इस विशेष कार्यक्रम के लिए, सम्बंधित मंत्रालयों एयर विभागों के बीच मे बेहतर समन्वय बनाना

6. इस विशेष कार्यक्रम के लिए राजनैतिक , प्रशासकीय , और आर्थिक प्रणाली का समायोजन ।

7. 2019 दिसम्बर और मार्च 2020 के बीच मे, मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को चार चरणों, में सुचारू, एवं व्यवस्थित प्रबंधन के अनुरूप लागू करना।

टिकाकरण के लिए मीडिया व समुदाय की सहभागिता

इस विषय पर संवाद कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने बताया कि टीकाकरण जो इससे जुड़े विभाग है वह तो इसकी सफलता के काम करेगा ही। मीडिया व समुदाय की भी भागीदारी सघन मिशन इंद्रधनुष के लिए आवश्यक हैं। जब भी टीकाकरण की तिथि निर्धारित हो इसका प्रचार प्रसार किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रो में मुनादी कराई जाए। इसके अलावा जब भी समुदाय में चर्चा हो तो टीकाकरण को भी चर्चा में शामिल किए जाए

राजेश प्रसाद बस्तर ब्यूरो चीफ भारत टाइम्स प्रमाण पत्र लेते हुए।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here