गंगापुर सिटीः सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में संचालित काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) द्वारा गंगापुर सिटी में सातवीं जनगणना के अनुसार आर्थिक स्थिति का सर्वे किया। सीएससी टींम के सुपरवाइजर अरविन्द तिवाड़ी ने देष की भावी विकास योजनाओं के निर्माण के लिए निर्देषानुसार प्रगणक सर्वे कर रहें है। लोगों से घर, दुकान, व्यापार एंव कृषि संबधी जानकारी प्राप्त कर मोबाइल एप पर अपलोड़ कर रहें है विभागीय निदेषों के अनुसार लोगों से प्राप्त व्यापार व आर्थिक क्रियाकलापों की जानकारी एकत्र कर पूरी तरह सुरक्षित व गोपनीय रखी जाएगी। सीएससी द्वारा नियुक्त सुपरवाइजर अरविन्द तिवाड़ी एन्यूमीरेटर सुनील षर्मा, रविषंकर गुप्ता, कमल कुमार महावर, सपना, सुरेखा गुप्ता, आदि द्वारा किया जा रहा है। साथ ही तिवाड़ी ने सभी लोगों के घरों, प्रतिष्ठान धारकों से आग्रह भी किया है कि वें सर्वे में सही जानकारी प्रदान करें।