राम-लखन ने कराई मां-बेटे की भावुक मुलाकात: 2 दिन से बिछड़ी गाय और बछड़ा फिर मिले…
गौरव रक्षक/पंकज आडवाणी
भीलवाड़ा (निस. सरेराह), 2दिसम्बर 2025
श्री राम गौ सेवा समिति के गौसेवकों ने अद्भुत गौ-प्रेम और सेवा भाव दिखाते हुए 2 दिन से बिछड़ी गाय और उसके नवजात बछड़े को मिलाकर भावुक कर देने वाला काम किया। समिति के बबलू सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व आटून पुलिया के नीचे एक गाय ने सुंदर बछड़े को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही गाय अपने बछड़े को छोड़कर कहीं दूर चली गई। सूचना मिलने पर समिति के राम लखन, मनु राज सहित अन्य गौसेवक मौके पर पहुंचे, लेकिन रात होने के कारण गाय रॉन्ग साइड चित्तौड़ रोड की ओर निकल गई और कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गई। गौसेवकों ने दो दिन तक लगातार अलग-अलग इलाकों में गाय की तलाश की, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दी।
सोमवार शाम को अचानक बबलू सिंह को वही गाय दिखाई दी। उन्होंने तुरंत समिति के सभी गौसेवकों को सूचना दी। कुछ ही देर में सभी गौसेवक मौके पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद मां-बेटे का भावुक मिलन कराया गया। गाय और बछड़ा एक-दूसरे से लिपट गए तो वहां मौजूद सभी गौसेवकों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
इस मौके पर पिंकेश, विवेक, राजेश, बबलू सिंह, जसराज, राहुल, लक्ष्मण, शिवराज, देवराज सहित कई गौसेवक मौजूद रहे। यह पूरा घटनाक्रम गौसेवा की मिसाल पेश करता है।