ब्राह्मण समाज की गरिमा को आहत करने के आरोप में आईएएस अधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग…
गौरव रक्षक/पंकज आडवाणी
28 नवम्बर 2025, भीलवाड़ा ।
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए प्रार्थना-पत्र में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, शाखा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने मध्यप्रदेश शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के उप सचिव, आईएएस संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

राजेंद्र भार्गव ने बताया कि वे अरिहंत नगर, थाना प्रतापनगर क्षेत्र के निवासी हैं और सामाजिक रूप से ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 23 नवंबर 2025 को भोपाल में आयोजित अजाक्स (एससी-एसटी अधिकारी-कर्मचारी संगठन) के प्रांतीय अधिवेशन में प्रांत अध्यक्ष बनने के बाद आईएएस संतोष कुमार वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई।

प्रार्थी के अनुसार, आईएएस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि “कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे का दान ना कर दे या मेरे बेटे से संबंध न बना ले तब तक आरक्षण लागू रहना चाहिए”—जो कि समाज की महिलाओं, परिवारों तथा समुदाय की मर्यादा पर गहरा आघात करता है। इस कथन से ब्राह्मण समाज की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँची है तथा समाज में वैमनस्य और घृणा फैलाने जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

भार्गव ने बताया कि यह जानकारी उन्हें सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी का यह बयान जानबूझकर सामाजिक समरसता को नुकसान पहुँचाने और एक समुदाय विशेष को लज्जित करने वाले आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि संतोष कुमार वर्मा के विरुद्ध थाना प्रतापनगर को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जाएँ, ताकि कानून के अनुसार कार्रवाई की जा सके। इस दौरान दिनेश शर्मा, दुर्गाप्रसाद दाधीच, लक्ष्मीनारायण पंडिया, पवनेश शर्मा, गोपाल शर्मा, नवीन जोशी, अनिल कुमार जोशी, प्रसून दाधीच, महेश भारद्वाज, अनिल शुक्ला, योगेश त्रिपाठी, लोकेश तिवारी आदि उपस्थित थे।