खरीफ फसल की खरीद को लेकर मंडलायुक्त ने की डीसी मोनिका गुप्ता के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग..
जिला में अभी तक लगभग 37500 मीट्रिक टन सरसों की आवक ..
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
नारनौल, 10 अप्रैल।
खरीफ फसल की सरकारी खरीद को लेकर आज गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढान ने उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने महेंद्रगढ़ जिला में चल रही सरसों के खरीद कार्यों की समीक्षा की।
इस बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में पिछले सीजन में लगभग 49 हजार मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई थी। इस बार अभी तक लगभग 37500 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है। इसमें से 24 हजार मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। शेष उठान कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियम अनुसार सरसों की खरीद करें। इस दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त ने किसानों से भी आह्वान किया है कि वे मंडी में लाने से पहले अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखा लें ताकि निर्धारित से अधिक नमी ना रहे।
इस मौके पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार, नारनौल के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, बीआरओ सुशील शर्मा, डीएफएससी कुशलपास बूरा, डीएम हैफेड प्रवीण कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।