राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की चर्चा हर घर में- राजस्व मंत्री श्री जाट

0
39

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की चर्चा हर घर में- राजस्व मंत्री श्री जाट
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 06 अक्टूबर।

राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को पंचायत समिति सुवाणा में ग्राम पंचायत आमलीगढ़, आरजिया, आटूण, भोली, दांथल, गठिला खेड़ा, गुवारड़ी, हलेड़, कान्दा, कोदूकोटा, महुआकलां, मालोला, मंगरोप, पालड़ी, पांसल, पातलियास, पीपली, रीछड़ा, रुपाहेली, सिदड़ियास, सुवाणा एवं स्वरूपगंज में पंचायतीराज विभाग, पीडब्ल्यूडी, यूआईटी, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा व मेड़िकल आदि विभागों के अन्तर्गत 231 करोड़ 24 लाख 72 हजार रुपए की लागत के 618 विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री जाट ने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, दुर्घटना बीमा योजना जैसी अनैकों जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त कर चुके लोगों द्वारा इन योजनाओं की चर्चाएं अब हर गली-मौहल्लों में की जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप राज्य की इन योजनाओं का अनुसरण अन्य राज्यों में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 10 विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इससे आमजन को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। लाखों परिवारों ने इन शिविरों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तथा कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मिल रहा है। इस योजना के कारण लोग हार्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज निःशुल्क करवा पा रहे हैं। साथ ही, राज्य में 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प के साथ सरकार ने ‘राजस्थान मिशन-2030’ की शुरूआत की है। इसके तहत प्रदेशवासियों से उनके सपनों के राजस्थान के संबंध में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त कर फाइनल डॉक्यूमेंट जारी किया गया है। इस तैयार डॉक्यूमेंट के आधार पर प्रदेश में आमजन के हित के कार्यो को साकार रूप प्रदान कर राज्य की प्रगति का आधार तय किया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधान, उप प्रधान, सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here