हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मचारियों की शिकायतें

0
77

हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मचारियों की शिकायतें

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

नारनौल, 25 सितंबर

🌑सफाई कर्मचारियों की हाजिरी के लिए जल्द ही तैयार किया जाएगा एप : कृष्ण कुमार

🌑सरकार सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील

🌑अच्छे नंबर लाने वाले सफाई कर्मचारियों के बच्चों के घर जाकर होंसला अफजाई करें अधिकारी

हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी व्यवस्था का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। इसके लिए एक एप तैयार किया जा रहा है। इस जीपीएस आधारित एप से हाजिरी के बाद उसे समय पर सैलरी मिल सकेगी। श्री कुमार आज पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने जिला के सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं।
चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के प्रति सरकार संवेदनशील है। सरकार ने इस वर्ग के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हुए सफाई कर्मचारीयों को जल्द ही एक ऐप तैयार करके दिया जाएगा जिसके माध्यम से वे अपनी सफाई करते हुए फोटो उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर इस कार्य में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। जिला महेंद्रगढ़ में 531 ग्रामीण सफाई कर्मचारी कार्यरत है।
श्री कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सफाई कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिले तथा उनका वर्दी भत्ता भी सही समय पर दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेनहाल के अंदर किसी भी कर्मचारी को न उतारा जाए। इसके लिए मशीन का उपयोग किया जाए। आने वाले समय में मैनहोल को साफ करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करने की और कदम बढ़ाए जाएंगे।
चेयरमैन ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारी को संबंधित एजेंसी से उचित मुआवजा दिलाया जाए। अगर कोई एजेंसी इसमें आनाकानी करती है तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंध में 10 दिन के अंदर-अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजी जाए।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी सफाई कर्मचारियों का साल में दो बार मेडिकल चेकअप किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। कोई बच्चा अच्छे नंबर लेकर आता है तो अधिकारी उसके घर जाकर होंसला अफजाई करें।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सरकार ने सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है। यह आयोग लगातार सफाई कर्मचारी के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहा है।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला नगर आयुक्त उदय सिंह, नगराधीश डॉ मंगल सेन, डीपीओ आशीष मान के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here