सरकार की राजनीतिक नियुक्तियों में काग्रेस के विधि विभाग की सहमति ज़रूरी : अशोक जैन

0
209

सरकार की राजनीतिक नियुक्तियों में काग्रेस के विधि विभाग की सहमति ज़रूरी : अशोक जैन

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 20 मई ।

कांग्रेस को पुनः सत्ता में लाने के लिए तथा कांग्रेस अधिवक्ता के कल्याण व राजनीतिक नियुक्तियों पर कांग्रेस विधि विभाग ने किया गंभीर मंथन, राजनीतिक नियुक्तियों पर कांग्रेस विधि विभाग की सहमति लिया जाना जरूरी, सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित।

अशोक जैन एडवोकेट (जिला अध्यक्ष विधि मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग )

भीलवाड़ा

जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के विधि मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग भीलवाड़ा राजस्थान की एक कार्यशाला जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के कार्यालय में आयोजित की गई जो 4 घंटे से अधिक समय चली। इसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय त्रिपाठी तथा अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव महेश सोनी एवं दुर्गेश शर्मा उपाध्यक्ष ने की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी विचारधारा के अधिवक्ता साथी उपस्थित थे। जिन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विधि मानव अधिकार एवं आईटी विभाग भीलवाड़ा के अशोक जैन एडवोकेट को साफा बंधा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, तत्पश्चात मीटिंग के एजेंडे पर विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस विधि मानव अधिकार एवं आरटीआई विभाग को और अधिक सक्रिय किया जाएगा। अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाएंगे तथा बाहर से पधारे सभी अधिवक्ताओं का सम्मान व परिचय आयोजित किया गया। शीघ्र ही भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सहित 14 ब्लॉक एवं सभी न्यायालय परिसर में प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी तथा राजस्थान सरकार द्वारा नियुक्त समस्त कार्यकर्ता जो सरकारी महकमे और अभियोजन में नियुक्त है उनके साथ समन्वय स्थापित किया गया तथा महंगाई राहत कैंप एवं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया जा कर विश्लेषण किया गया तथा आगामी विधानसभा चुनाव पर पूरे जिले के विधानसभाओं पर चर्चा की जाकर सुझाव लिए गए तथा यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की राजनीतिक नियुक्ति विभाग की सहमति के बाद ही हो जिससे आरोप-प्रत्यारोप न लग सके। उक्त निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। इस अवसर पर विधि मानव अधिकार एवं आरटीआई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पुनिया जी ने अपना संदेश भिजवाया और कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्या का त्वरित निस्तारण में विभाग तत्परता से कार्य करेगा।

कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संस्था के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्या के निदान के लिए ही विभाग बना है और विभाग हर नियुक्ति में दखल दे तथा अधिवक्ता साथी कंधे से कंधा मिलाकर राजस्थान सरकार की योजनाओं को जनता तक लेकर जाए। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि संगठन में बहुत शक्ति होती है सब मिलकर कार्य करें और कांग्रेस की सरकार रिपीट और योजना जन जन तक पहुंचे विधि प्रकोष्ठ इस दिशा में त्वरित कार्य करें। जिला कांग्रेस के संगठन महासचिव महेश सोनी ने कहा कि कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक काम करते हैं अधिवक्ता साथी कांग्रेस को मजबूत करें और संविधान की रक्षा के लिए कार्य करते रहे इसमें आह्वान करता हूं। ओमप्रकाश तेली ने कहा कि हम सब मिलकर वकील एकता के साथ कांग्रेसी विचारधारा को आगे बढ़ाते रहेंगे राजस्थान में सरकार रिपीट हम निरंतर कार्य करेंगे। फारुख मो. मंसूरी ने कहा कि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ हमेशा से मजबूत रहा है और इसे और तेजी से मजबूत करके पूरे जिले में ऐसी कार्य योजना बने और हर 2 माह में मीटिंग हो ऐसा भी निर्णय लिया गया। राजकुमार माली ने कहा कि सरकार की राहत कैंप और योजनाएं शानदार है इसे जन-जन तक पहुंचाएं। गोपाल लाल गाडरी ने कहा कि हम मिलकर संगठन को मजबूत करें जिससे आम आदमी का हित होता अशोक जैन पत्रकार ने कहा कि सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।विनोद राव ने कहा कि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से छोटे बच्चे जो भीख मांगने में शामिल है उन्हें ईससे दूर करें और बच्चों की सुरक्षा के कानून को जन-जन तक पहुंचाएं। संजू बाफना ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती ही मेरा उद्देश्य है और कांग्रेस के लिए मैं हमेशा कार्य करती रहूंगी कांग्रेस ने मुझे नियुक्ति दी है और मैं अंतिम गरीब को न्याय दिलाने में लगी हु। नारायणी बागरिया ने कहा कि हमें मिलकर महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए इस दिशा में में लगातार काम कर रही हु। भोलू राम कंजर ने कहा कि कांग्रेस 36 कौम की पार्टी है विधि विभाग को इस दिशा में हमेशा सकारात्मक कार्य करना चाहिए। निक्की बाला अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से नपज और नगर परिषद में दखल देकर सही काम को त्वरित करवाना चाहिए। सूर्य प्रकाश सरगरा ने कहा कि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ को मजबूत करते रहें और संविधान की रक्षा करें यही उद्देश्य रहना चाहिए, गौरव पालीवाल ने कहा कि संघर्ष करके कांग्रेस को रिपीट करें। अरुण चंद्र देराश्री ने कहा कि हमेशा कांग्रेसी सही रही है विपक्ष हमेशा सत्ता का दुरुपयोग करता रहता है पुलवामा कांड भी उदाहरण है तथा अन्य कई जगह विपक्ष ने षड्यंत्र रच कर देश को संविधान को बदनाम किया है विधि विभाग को इस दिशा में कार्य करते रहना चाहिए। डॉ प्रदीप कुमार व्यास ने कहा की विधि कांग्रेस के माध्यम से अंतिम गरीब के आंसू पोछने का काम करें। विनोद कसारा ने कहा कि संगठन को हमेशा मजबूत करना चाहिए और मिलजुल कर सरकार को रिपीट करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। दीपमाला लोट, नवरत्न जैन ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ वर्तमान की आवश्यकता है कांग्रेस को मजबूत करें यही सार होना चाहिए। जहीरूद्दीन मेवा फरोश ने कहा कि निरंतर कार्य करके सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही उद्देश्य रखना चाहिए। हीरालाल गुर्जर, लादू लाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ मैं नई आशा का संचार हुआ है जो खुशी का विषय है। खुर्शीद अहमद मंसूरी ने कहा कि हम मिलजुलकर संगठन को आगे बढ़ाएंगे, सुरेश दायमा ने कहा कि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से राजनीतिक नियुक्तियों वाले अधिवक्ताओं पर मजबूत पकड़ रखनी चाहिए जिससे वह आम जनता का काम करने से मना न करें। पुखराज बेरवा ने कहा कि हम मिलजुल कर काम करेंगे। सुरेश व्यास ने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों में हमेशा कांग्रेस विधि विभाग को दखल देना चाहिए। सुरेश प्रजापत, राजकुमार सोनी ने कहा कि विपक्ष हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बदनाम करता है सावधान रहकर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का कार्य करते रहना चाहिए। दिव्यांश सोनी ने कहा कि हम मिलजुल कर काम करेंगे। जगदीश चंद्र विजयवर्गीय ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि संगठन में ही शक्ति है, दुर्गेश शर्मा ने कहा कि हमें लय और ताल मिलाकर विधि कांग्रेश को आगे बढ़ाना चाहिए वर्तमान संकट का दौर है और हमें मजबूती के साथ कांग्रेस की विचारधारा को और संविधान की रक्षा के लिए काम करना चाहिए। गोपाल अजमेरा ने कहा कि हमेशा निरंतरता के क्रम में काम करते रहे और संगठन को मजबूत करें और संविधान की रक्षा के लिए कार्य करते रहें। अक्षत अजमेरा ने कहा कि यूथ एडवोकेट को भी कांग्रेस से जोड़ें ताकि कांग्रेसमें नई ऊर्जा का संचार हो। बृजराज कृष्ण उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ गायों की रक्षा के लिए कार्य करें और संविधान की रक्षा के लिए कदम उठाए।संजय सिरोठा ने कहा कि हम सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अधिवक्ता समाज से जुड़ा होता है इसलिए सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर सरकार रिपीट करें। हसन खान ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के लिए भी कांग्रेस विधि विभाग को कार्य करते रहना चाहिए ।

सभी अधिवक्ताओं ने कुलदीप सिंह पूनिया एडवोकेट एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित तमाम नेताओं का श्री अशोक जैन एडवोकेट को नियुक्त करने पर आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान इमरान मोहम्मद, अश्विनी पंड्या, नीरज चौहान, अशोक जीनगर, नवीन माली, प्रताप तेली, हीरालाल शर्मा, मनोहर लालवानी, गिरीश कौशिक, कैलाश बेरवा, रामेश्वर लाल जाट, अब्दुल कादिर, अभय सिंह आंचलिया, कैलाश चंद्र टेलर, रोशन सालवी, योगेश सोनी, साबिर शेख, सूरज प्रजापत, मोहम्मद आरिफ काजी, हर्ष रांका आदि सैकड़ों की संख्या में भीलवाड़ा जिले के समस्त कांग्रेस अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। एतिहासिक रूप से मीटिंग की सफलता का श्रेय जिलाध्यक्ष अशोक जैन ने सभी अधिवक्ता साथियों को दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here