कोच राहुल शर्मा के कुशल प्रशिक्षण से जयपुर के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल ।

0
86

कोच राहुल शर्मा के कुशल प्रशिक्षण से जयपुर के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल ।

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
जयपुर 16 मई ।

किसी भी खिलाड़ी को अगर प्रशिक्षक गुरु द्रोणाचार्य की तरह मिल जाता है, तो निश्चित रूप से वह खिलाड़ी अर्जुन की तरह नाम कमाता है ,और अपने लक्ष्य को भेदने में कभी पीछे नहीं रह सकता । आपको बताना चाहते हैं कि वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के द्वारा 12 मई से 14 मई तक राजस्थान के बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में संपन्न हुआ । जिसमें राजस्थान के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । अपनी अपनी योग्यता के अनुसार खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। लेकिन जयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए और खेल को रोमांचित करते हुए कई मेडल जीत कर अपने कोच राहुल शर्मा , रवींद्र और माता-पिता एवं जयपुर का नाम रोशन किया ।

खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता :
प्रिंजल, बिनीता, चहक, कौशिक, धनिष्ठा, कविता, आर्यन, विजय, ज्योति, कोमल, दक्षम, मयंक, आशीष, अमित, सचिन

खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने सिल्वर मेडल जीता :
ओजस, शुभिका, अजय, अंकित, विशाल, नरेंद्र, जॉय, ईशान
ब्रोंज मेडल जीता: गर्वित, स्वर्णा ने ।

कुल 15 गोल्ड, 8 सिल्वर, 2 ब्रोंज जीते खिलाड़ियों ने ।

खिलाड़ियों के माता-पिता को और जयपुर वासियों को कोच राहुल शर्मा और रविंद्र ने विश्वास दिलाया कि आने वाले नेशनल खेल में भी हमारे खिलाड़ी जयपुर का नाम रोशन करेंगे और निश्चित रूप से मेडल लेकर आएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here