रायपुर थाना क्षैत्र से ट्रेक्टर चोरी कि वारदातों का खुलासा तीन ट्रेक्टर बरामद

0
295

रायपुर थाना क्षैत्र से ट्रेक्टर चोरी कि वारदातों का खुलासा तीन ट्रेक्टर बरामद

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 5 मार्च ।

भीलवाडा व चितौडगढ ट्रेक्टर चोरी की 12 वारदातों का पुलिस ने आज परदाफास किया खबर के अनुसार आदर्श सिधू (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया कि जिले में हो रही वाहन चोरियों पर लगाम लगाने के लिए गोवर्धन लाल (आर.पी.एस.) अति० पुलिस अधीक्षक सहाड़ा भीलवाडा व गोपी चन्द मीणा (आर. पी.एस.) वृताधिकारी वृत गंगापुर भीलवाड़ा के नेतृत्व में जिला सायबर सैल के साथ एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।

 

घटना का

प्रार्थी जगदीश सिंह पिता गोवर्धनसिंह राजपुत नि० थला ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनाक 25.12.22 को रात के समय मुझ प्रार्थी का सोनालिका ट्रेक्टर डीआई 740 जिसके न० आरजे 09 आरसी 8609 है जो ट्रेक्टर व ट्रोली ग्राम थला में ही एसआर पट्रोल पम्प पर खड़ा था को रात में करीब 2 बजे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये। जिस पर प्रकरण सख्यां 07/23 धारा 379 भादस मे दर्ज किया गया एवं दिनाक 17.02.23 को प्रार्थी दीपकमल पिता जोधराज जाति गुर्जर उम्र 51 साल नि0 बाडिया खुर्द ने एक रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी का ट्रेक्टर मेसी लाल रंग का 1035 डीआई जिसके न० आरजे 19 2आर 5281 थे जिसके पीछे पानी का टेंकर 5000 लीटर का लगा हुवा था जो दिनाक 18/12/22 को बाडिया माता जी के सामने खड़ा किया था जिसको अज्ञात चोर चुराकर ले गये मैने काफी तलास की कही नही मिला रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 45 / 21 धारा 379 भादस मे दर्ज किया।
इस प्रकार उक्त दोनों प्रकरण दर्ज किये जाकर थाना राययपुर एवं साईबर सेल भीलवाडा कि एक सयुक्त टीम बनाकर अनुसंधानं प्रारम्भ किया गया ।

गठित पुलिस टीम

1. सुरेन्द्र सिह राठौड उनि थानाधिकारी रायपुर भीलवाडा
2. जेठ मल सउनि थाना गंगापुर भीलवाडा (विशेष योगदान)
3. महेन्द्र सिहं हैकानि0 148 थाना रायपुर भीलवाडा
4. निरंजन कानि0 2068 थाना गंगापुर भीलवाडा (विशेष योगदान)
5 विशन सिहं कानि 2231 थाना रायपुर भीलवाडा

साईबर टीम

1. आशीष कुमार मिश्रा सउनि प्रभारी साईबर सैल भीलवाडा ।
2. दीपक जागींड कानि. 858 साईबर सैल भीलवाडा (विशेष योगदान)
3. चन्द्रपाल सिहं कानि. 278 साईबर सैल भीलवाडा (विशेष योगदान)
4.सत्यनारायण पारिक कानि. 12 साईबर सैल भीलवाडा ।
5. अंकित यादव कानि0 1979 साईबर सैल भीलवाडा ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1 अनिल पिता अशोक पंजाबी उम्र 42 वर्ष नि0 पटेल नगर सिविल लाईन हिसार हरियाणा

पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयास

पूर्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में होने वाली वाहन चोरीयों में लिप्त अपराधियों के डाटा का तकनिकी आधार पर विश्लेषण करने एवं पुलिस थाना गंगापुर में वाहन चोरी में गिरफ्तार अपराधि नानालाल पिता लालाराम तेली निवासी नीम खेडा थाना माण्डल जिला भीलवाडा, शिवलाल पिता कन्हैयालाल शर्मा उम्र 32 साल निवासी दांता लुहारिया भीलवाडा हाल चपरासी कॉलोनी भीलवाडा तथा पूरणमल
पिता मोडीराम डांगी उम्र 40 साल निवासी सेजा की भागल लकडवास जिला उदयपुर से तकनिकी पुछताछ करने पर रायपुर थाना एवं चितौडगढ की वाहन चोरीयों के बारे में जानकारी हासिल हुई साथ ही चोरी किये गये वाहन अनिल पिता अशोक पंजाबी हिसार हरियाणा को बेचना सामने आया । आदि पर टीम द्वारा उक्त सदिग्ध को डिटेन कर वाहन बरामद किये गये ।

तरिका वारदात

उक्त गिरफ्तार अपराधि एवं पूर्व में गिरफ्तार सभी अपराधि वाहन चोरी कि घटनाओं में एक गैंग बना कर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिसमें सभी का कार्य विभाजन कर रखा था। गैंग के कुछ सदस्य वाहनों कि रैकि कर चोरी किये जाने वाहन का चयन करते थे तो कुछ सदस्य वाहन चोरी को अंजाम देते थे व कुछ सदस्य चोरी किये गये वाहन को बेचने का काम किया करते थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here