लग्जरी कारें चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करीब 1 करोड रूपये की टाटा हैरियर कारें चोरी का खुलासा
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 20 फरवरी ।
भीलवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अभियुक्त द्वारा टाटा हैरियर कार चोरी की 5 वारदातें स्वीकारी, 3 कार बरामद ।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू द्वारा वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय श्रीमति चंचल मिश्रा एवं नरेन्द्र दायमा वृत्ताधिकारी वृत्त शहर भीलवाडा के निर्देशन में राजेन्द्र कुमार गोदारा पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
पुलिस के अनुसार
घटना दिनांक 29.01.2023 को प्रार्थी भवानी शंकर पिता भगवान भरोसे निवासी एफ-151 आजाद नगर जिला भीलवाडा ने थाना प्रतापनगर पर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी गाडी टाटा हैरियर आर 06 सीई 3343 कलर सफेद को समय 07.30 शाम को मेरे निवास स्थान के बाहर खड़ी की जो रात्री 12.50 तक खड़ी थी । बरसात का मौसम होने से सुबह लेट उठे तो पाया की गाडी बाहर नहीं है। जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है, जिस पर प्रकरण संख्या 80 / 2023 धारा 379 भा.द. स में प्रकरण दर्ज किया गया । जिसको गम्भीरता से लिया जाकर पुलिस थाना प्रतापनगर व साईबर सैल जिला भीलवाडा की संयुक्त टीम के साथ उक्त चोरी की घटना के खुलासे हेतु प्रयास शुरू किया ।
थाना प्रतापनगर पुलिस टीम
1. राजेन्द्र कुमार गोदारा पु.नि. थानाधिकारी थाना प्रतापनगर ।
2. शंभूलाल हैडकानि 1313 थाना प्रतापनगर भीलवाडा ।
3. सुरेश विश्नोई कानि. 1952 थाना प्रतापनगर भीलवाडा ।
4. विनोद गढ़वाल कानि. 2140 थाना प्रतापनगर भीलवाडा
5. जितेन्द्र कानि. 1563 थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा।6. धीरज कानि. 220 थाना प्रतापनगर भीलवाडा ।
7. असलम कानि. 1951 थाना प्रतापनगर भीलवाडा 8.रामनिवास कानि. 564 थाना प्रतापनगर भीलवाडा
9. उगरा राम कानि. 1789 थाना प्रतापनगर भीलवाडा 10. सुनिल कानि. 1774 थाना करेडा भीलवाडा ।
साईबर सैल टीम
1. आशीष कुमार मिश्रा स.उ.नि साईबर सैल भीलवाडा ।
2. दीपक जांगिड कानि. 858 साईबर सैल भीलवाडा ।
3.किशोर सिंह कानि. 1957 साईबर सैल भीलवाडा
4. कमलेश चौधरी कानि. 225 साईबर सैल भीलवाडा
5. अंकित कुमार कानि. 1979 साईबर सैल भीलवाड़ा ।
6. पिन्टू कुमार कानि. 494 साईबर सैल भीलवाडा ।
गठीत टीम द्वारा किये गये प्रयास
प्रकरण में गठीत टीम द्वारा घटना के तुरन्त बाद आरोपी तक पहुचने का प्रयास शुरू कर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज अन्य तकनीकी विशलेषण, पूर्व के अपराधियों रिकॉर्ड संकलन कर व मुखबीर सहायता से घटना के मुल्जिम पहचान की पुलिस टीम ने 20 दिनों तक लगातार ग्रामीण क्षेत्र एवं जंगलो में कैम्प कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया ।
तरीका वारदात
आरोपी घेवर चन्द द्वारा सह अभियुक्त रामकिशन के साथ मिलकर लगजरी गाडियो की चोरी करने का तरीकायूट्यूब से सर्च कर सीखा व टाटा हैरियर का लॉक तोडने का डिवाई खरीदकर लाया । कार चोरी करने से एक दिन पहले रैकी करता व रात्रि में डिवाइस लेकर कार के पास जाता तथा कार का सीसा तोडकर अन्दर प्रवेश कर डिवाइस को कार से कनेक्ट कर लेता तथा डुप्लीकेट चाबी का पासकोड गाडी से सेट करके लॉक खोलकर गाडी स्टार्ट कर चोरी कर लेता व गाडी को गुप्त रास्तों से ले जाकर पार्किंग में अथवा सुनसान जंगल में खडी कर ग्राहक ढुढ़ता व बेचने की कोशिश करता।
पूछताछ में कबूल की गई वारदाते
1. आजाद नगर भीलवाडा से सफेद टाटा हैरियर कार । 2. जयपुर हिरा नगर डीसीएम अजमेर रोड से ब्लेक टाटा हैरियर कार ।
3. हाउसिंग बोर्ड ब्यावर जिला अजमेर से ब्लेक टाटा हैरियर कार ।
4. ब्यावर जिला अजमेर से सफेद टाटा हैरियर कार ।
5. प्रतापनगर जिला उदयपुर से ब्लेक टाटा हैरियर कार ।
6. विजयनगर जिला अजमेर से ब्लेक टाटा हैरियर कार का कांच तोडकर असफल प्रयास ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त
01.घेवर चन्द पिता घासी राम उम्र 24 साल जाति गुर्जर निवासी दुदाबा का खेडा, जसोरिया थाना रायला जिला भीलवाडा ।
02. रामकिशन पिता भैरू लाल उम्र 18 साल जाति माली निवासी गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त आदतन अपराधी है उसके कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है ।