राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को सफल बनाने के लिए ऑनलाईन बैठक आयोजित

0
36

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को सफल बनाने के लिए ऑनलाईन बैठक आयोजित

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 09 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 11 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री अजय शर्मा, ने जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री अजय शर्मा ने वीसी में भाग लेने वाले समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजीनामा योग्य मामलो को चिन्हित करने एवं उनमें प्री-काउंसलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के निर्देश दिए ।प्राधिकरण के सचिव श्री राजपाल सिंह ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें के आधार पर विवाद को निस्तारण का प्रयास किया जाता है। लोक अदालत का माहौल न्यायालय जैसा नहीं होकर अनौपचारिक व बहुत ही सहज होता है। लोक अदालत के समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकते है। प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील की है कि वे अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये। जिससे उनका धन व समय दोनों की बचत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here