भीलवाड़ा शहर के विकास पर चर्चा,राजस्व मंत्री बोले- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बनेंगे ओवरब्रिज और एलिवेटेड रोड कलेक्टर से की चर्चा
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 1 जनवरी
कल साल का पहला दिन था और पहले दिन ही अच्छी शुरुआत करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कलेक्टर एसपी एवं मीडिया साथियों के साथ ग्वारडी बांध पर भोजन पर शहर के विकास पर कई चर्चाएं की ।
शहर में यातायात की सुगमता के लिए ओवरब्रिज के साथ ही रामधाम से खड़ेश्वरी आश्रम तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। यूआईटी ट्रस्ट मीटिंग में इसके प्रस्ताव लिए जाएंगे। शहर के विकास के लिए बजट की कोई समस्या नहीं है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ ही बजट की और आवश्यकता होगी तो राज्य
सरकार उपलब्ध कराएगी। यह बात राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने रविवार को गुवारडी बांध स्थित माता के मंदिर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए यूआईटी में प्रस्ताव लेकर विकास के काम करवाए जाएंगे। शहर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा व मांडल एक ही है। पंचायतों के सभी अधिकार यूआईटी में निहित हो चुके हैं। ऐसे में गांवों का विकास कराने की जिम्मेदारी भी यूआईटी पर आ गई हैं। भाजपा के नेता जब सत्ता में आए तब कुछ भी विकास नहीं करवा पाए।
अब वे मांडल व भीलवाड़ा को बांटने का काम कर रहे हैं। मंत्री जाट ने बताया कि शहर से आठ किमी दूर स्थित गुवारडी बांध को ढाई करोड़ रुपए लागत से पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। यहां ओपन जिम, पार्क एवं बोटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। जिला परिषद के माध्यम से नरेगा योजना के तहत विकास कार्य करवाएं जाएंगे। जाट ने कहा कि शहर हो या गांव सभी में समान रुप से विकास होगा। राजस्थान को मेडिकल व बिजली में मॉडल स्टेट बन रहा है। शहर को स्मार्ट सिटी एवं कोठारी नदी पर मांडल से आकोला तक रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर आशीष मोदी व एसपी आदर्श । राजस्व मंत्री रामलाल जाट के साथ जिला कलेक्टर आशीष मोदी जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू एवं सभी मीडिया साथियों ने नौका का बिहार करते हुए स्वादिष्ट राजस्थानी भोजन का आनंद लिया । हर्ष उल्लास के साथ साल का पहला दिन आनंद के साथ बिताया ।