भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, ट्रोले से कुचलकर व्यापारी की मौत
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 23 दिसंबर ।
भीलवाड़ा में आज बड़ी दुखद दर्दनाक घटना हुई ।
गोल प्याऊ चौराहे पर आज सुबह भदादा मौहल्ला निवासी प्रोपर्टी डीलर सुशील गगरानी को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ट्रोल ने कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके विरोध में परिजनों ने महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर पर प्रदर्शन किया और मुआवजे में एक करोड़ रुपए और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग रखी। विरोध में बाजार भी बंद करवाये गए। ट्रोले से कुचलकर मरे प्रोपर्टी व्यवसायी के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजने के आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने पर सहमत हो गये। वहीं विरोध में बन्द कराये बाजार भी खुल गये। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के समय में भी बदलाव का प्रयास किया जाएगा ।
काफी लंबे समय के विरोध प्रदर्शन के बाद शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, सभापति राकेश पाठक, उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना, उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र दायमा, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल आदि के बीच बातचीत हुई।
इस पर यह सहमति बनी कि मृतक के परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले इसके लिए प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा। इस पर परिजन शव उठाने के लिए तैयार हो गये। उधर इस मामले में शहर के बालाजी मार्केट, नेताजी सुभाष मार्केट, महाराणा टॉकीज क्षेत्र के दुकानें बन्द हो गई जो बाद में खुल गई।
पूर्व सभापति ओम नराणीवाल ने कहा कि यह बड़ी हृदय विदारक दुखद घटना है । इसे देखते हुए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के समय में बदलाव करने के लिए जिला प्रशासन से कहा गया है।
वहीं मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी जाएगी। उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र दायमा ने कहा कि शहर में सुबह 8.30 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश का समय तय है जिसे बदलने के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा जाएगा । ताकि भविष्य में ऐसी हृदय विदारक घटना का सामना किसी और को ना करना पड़े ।