जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन: मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व जांच योजना में आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाये चिकित्सक-जिला कलक्टर
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा, 9 दिसंबर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु गंभीरता दिखाते हुए निर्धारित पेरामिटर्स को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व निःशुल्क जांच योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर आमजन को इसका लाभ देने को कहा। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों की पात्रता को सुनिश्चित कर शत-प्रतिशत लोगों को योजना में लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिये।बैठक में जिले के चिकित्सा संस्थान के कार्य की समीक्षा किए जाने के लिए महत्वकांक्षी जिले के मापदंड अनुसार चिकित्सा संस्थान एवं ब्लॉक की रैंकिंग संबंधी चर्चा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवाओं, अंतरा इंजेक्शन, एनीमिया मुक्त अभियान, पीएमएसएमए आदि स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारियों को चिकित्सा सेवाओं में निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरतने को कहा। बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री मोदी ने संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत निःशुल्क जांच एवं दवा योजना की ब्लॉकवार समीक्षा की और अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं में अपनी रैंक सुधारने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने चिरंजीवी योजना में अच्छा कार्य करने वाले ब्लॉकों की सराहना की और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित पेरामिटर तय कर बेहतर कार्य करने की नसीहत दी और अच्छे कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों को अवार्ड देने को कहा। श्री मोदी ने बैठक में घर पर होने वाली डिलेवरी के कारणों को जानने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में एक-एक घर का विजिट कर कारणों का पता लगाकर संस्थागत प्रसवों को बढाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए उनकी प्रगति रिपोर्ट के बारे में जिला कलक्टर को अवगत करवाया। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, अति0 सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ.संजीव शर्मा समस्त बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों सहित सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी उपस्थित थे ।