योजनाओं की जानकारी जरूरतमंदों तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी – सीईओ उत्साह चैधरी राष्ट्रगान के साथ मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
राजसमंद 09 दिसंबर, 2022। यदि हमें भारत को आने वाले पच्चीस सालों में एक विकसित राष्ट्र और महाशक्ति बनाना है तो हम सबको दोहरी जिम्मेदारी निभानी होगी। एक ओर हमें उन योजनाओं और कदमों की जानकारी हासिल करनी होगी, जिनकी सहायता से देश के विकास का लक्ष्य पूरा किया जाना है, वहीं हमें इन जानकारियों को जरूरतमंदों तक पहुँचाना भी होगा। हम सब लोग मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से 2047 तक भारत विश्व की एक बड़ी महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आएगा। यह उद्गार जिला परिषद राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी ने व्यक्त किए। वह केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राजसमंद शहर मे स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में आयोजित अमृतयात्रा (India@2047) मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर मंच पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रकाश शर्मा, बैंक प्रबंधक सुरेश उपाध्याय, सहायक निदेशक श्री रामेश्वर लाल मीणा, कृषि अधिकारी उद्यान विभाग प्रकाश चंद्र पारीक, कृषि अधिकारी कृषि विभाग लोनचंद लोहार, महिला पर्यवेक्षक मीना लोहार, आईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली, सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय नाथद्वारा की सहायक प्रोफेसर चार्मी लखारा, सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद की प्राचार्य निर्मला मीणा शिक्षा विभाग के राजेश गुर्जर एवं हनसा गुर्जर आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश शर्मा ने कहा कि राजसमंद जिले में आयुष्मान भारत के तहत जिले में पाँच लाख हजार परिवारों के कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से अभी तक 96 हजार से अधिक लोगों का केवाईसी वेरीफिकेशन कर लिया गया है उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश में ही नहीं देश के अन्य प्रदेशों में ₹पाँच लाख तक का निशुल्क इलाज करने में मदद मिलेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इसी तरह राजसमंद जिले में 16 सीएचसी और दो राजकीय महाविद्यालय सहित कुल 18 सरकारी एवं 06 निजी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना का लाभ दिया जा रहा है इस योजना के तहत 10 लाख रुपए का इलाज किया जा रहा है एवं जिले में 2 लाख 60 हजार से अधिक परिवारों का पंजीयन कर लिया गया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक सुरेश उपाध्याय ने कहा कि यह मल्टीमीडिया प्रदर्शनी ऐसी जानकारियों से भरपूर है जिनकी सहायता से न सिर्फ यहाँ आने वाले विद्यार्थी न सिर्फ विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ ले सकते हैं बल्कि आने वाले समय में अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा योजना, किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक निदेशक श्री रामेश्वर लाल मीणा ने इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य करते हुए पिछले तीन दिनों के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकी के माध्यम से मनोरंजक तरीके से जानकारी आमजन को देने का प्रयास किया गया है। पिछले तीन दिनों में इस प्रदर्शनी का हजारों की तादाद में लोगों ने अवलोकन किया और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन फूल चंद गहलोत और आभार प्रदर्शन नरेश कुमार ने किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय एवं महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इनमें मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता आदि का समावेश था। प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल्स भी लगाए गए थे। इनमें डाक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, लीड बैंक एसबीआई महिला अधिकारिता आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर दर्शकों ने 360 डिग्री वीडियो, ऑनलाइन क्विज, वीआर अनुभव, सेल्फी मिरर और मोशन गेम्स में बड़ी संख्या में सहभागिता कर इसका आनंद लिया। इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आजादी के महानायक, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, अग्निपथ योजना, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, गतिशक्ति योजना, नयी शिक्षा नीति सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी गई थी।