एसपी विक्रांत भूषण ने आपसी भाईचारा बनाए के रखने बारे में ,सभागार में जिला के अलग-अलग क्षेत्र से आए शांति कमेटी के सदस्यों की मीटिंग ली।

0
32

एसपी विक्रांत भूषण ने आपसी भाईचारा बनाए रखने के बारे में , सभागार में जिला के अलग-अलग क्षेत्र से आए शांति कमेटी के सदस्यों की मीटिंग ली।

महेन्द्रगढ़ 08 दिसंबर । कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यों के साथ एसपी ने की मीटिंग।

बुधवार की एसपी विक्रांत भूषण ने आपसी भाईचारा बनाए रखने बारे सभागार में जिला के अलग-अलग क्षेत्र से आए शांति कमेटी के सदस्यों की मीटिग ली। एसपी ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच अच्छे संबंध होंगे, तभी अपराधों पर रोकथाम की जा सकती है, क्योंकि पुलिस बिना समाज के सहयोग के अधूरी है। इस अधूरेपन को खत्म करने के लिए समाज के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम करके ही आमजन की समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराध और नशे के प्रति आमजन और युवाओं को जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक किया जाए। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी।
शांति कमेटी के सदस्यों को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। एसपी ने कमेटी के सदस्यों को कहा कि सभी संगठन अपने-अपने गांव में भाईचारा बनाए रखें। उन्हें पुलिस के सहयोग से नशे पर रोक लगाने के लिए कहा गया। कोई भी अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। अपने-अपने गांव में शांति कमेटी का गठन करें। जिला में कोई भी नशा बेचता है या कोई अन्य किस्म का अपराध करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। बैठक में आए कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यों ने अलग-अलग विषयों पर अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए अपने क्षेत्र की समस्याओं से एसपी को अवगत करवाया। एसपी ने समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन्होंने गलत कार्य किया है उनपर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कुछ खुराफाती तत्व माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं और माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, माहौल खराब करने वाले खुराफाती तत्व को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों से कहा है कि अगर आपके क्षेत्र में कोई माहौल खराब करने का कार्य कर रहा है, नशीले पदार्थों या अन्य अवैध कारोबार करता है तो उसकी सूचना पुलिस एवं जिला प्रशासन को दे, जिला प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here