अटल भूजल योजना के अंतर्गत जिले को मिले 10 करोड 94 लाख रुपए, महेंद्रगढ जिले के भूजल सुधार के लिए एक और कदम..

0
59

अटल भूजल योजना के अंतर्गत जिले को मिले 10 करोड 94 लाख रुपए, महेंद्रगढ जिले के भूजल सुधार के लिए एक और कदम..

गौरव रक्षक / हेमन्त शर्मा

नारनौल 3 दिसंबर ।

हरियाणा सरकार ने अटल भूजल योजना के तहत महेंद्रगढ जिले के 27 गांवों में विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति जारी करते हुए 10 करोड़ 94 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी है। इसमें मुख्य रुप से दोहान एवं कृष्णावती नदी के रिचार्ज की योजनाएं एवं कई गांवों के जोहड़ों को जोड़ने के काम सम्मिलित हैं।

नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें मुख्य रूप से बदोपुर राजस्थान सीमा तक दोहान नदी में पानी पहुंचाना एवं रघुनाथपुरा, टहला,  ढाणी झगड़ेत, नायन की ढाणी, के जोहड़,  दोस्तपुर के पास कृष्णावती नदी को नहर से जोड़ना, नांगल काठा  से आगे दोहान नदी की रिचार्ज योजना, खातोली अहीर, भूषण कला, शोभापुर एवं कांटी  आदि गांवों के जोहड़ सम्मिलित हैं। हरियाणा सरकार की एक विशेष योजना के तहत महेंद्रगढ़ जिले के भूजल स्तर को सुधारने के लिए इन योजनाओं को आगे बढ़ाए जाने का काम किया जा रहा है। बरसात के ऋतु में उपलब्ध नहरों में पर्याप्त पानी को विभिन्न स्थानों पर भरकर भूजल  रिचार्ज की स्थाई व्यवस्था करने की सरकार की योजना है। जहां जहां भी नदी एवं जोहड़ों में पानी डाला गया है इसका व्यापक प्रभाव हुआ है तथा जलस्तर में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ और नारनौल के बीच पानी लाने वाली नारनौल ब्रांच का भी नवीनीकरण का कार्य चल रहा है जिससे वर्षा के ऋतु में नारनौल नांगल चौधरी एवं अटेली हलकों में अधिक पानी उपलब्ध हो सकेगा। डॉ यादव ने हरियाणा सरकार एवं मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार के इस तरह के सकारात्मक प्रयास से जिले की जल व्यवस्था लगातार सुधर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here