भीलवाड़ा के थाना कारोई क्षेत्र में ग्राम मेंघरास में रात्रि के समय वृद्ध महिला के घर के अन्दर से सोने चांदी के जेवरात की चोरी का खुलासा कर दो नकबजन गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 19 नवंबर ।
अपराधी कितना भी चालक हो लेकिन कानून के हाथ से बच नहीं सकता । इन चोरों ने अस्सी साल की महिला को धमकाकर गहने उतरवाने व मकान में चोरी करने से भी नही चुके आखिर दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, गहने बरामद, तीन थाना इलाकों में चोरियां कबूली अकेली बुजुर्ग महिला को रैकी कर चिन्हित करने के बाद रात्रि के समय मकान में घुसकर सोने-चांदी के गहने व मेबाइल चुराने वाले दो बदमाशों बाबुलाल उर्फ बाबुडिय़ा कंजर व नारायण उर्फ नारायणिया कंजर को कारोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन बदमाशों से चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों ने कारोई के साथ ही पुर व बागौर थाना इलाके में चोरी करना कबूल किया है। कारोई पुलिस के अनुसार, थाना सर्किल के मेघरास गांव में रहने वाली चांदी 80 पत्नी मोतीराम शर्मा ने 13 अक्टूबर 22 को रिपोर्ट दी कि 12 अक्टूबर को रात में वह घर में सो रही थी। घर में कोई और नहीं था। आधी रात को अज्ञात व्यक्ति दीवार फांद कर मकान में घुस आये। इसके चलते उसकी नींद खुल गई। बदमाशों ने उसे डरा-धमकार कर मारपीट करते हुये पहने हुए सोने के कान के टोप्स, नथ,रामनमी व मांदलिया, चान्दी के कड़े 1 किलोग्राम, पेरो व हाथो की अंगुठियां व कातरिये, एक मोबाईल ले गये। इसके बाद पुश्तैनी मकान जो गांव में स्थित है वहा पर भी ताला तोड़ कर अन्दर पडे बक्सो का ताला तोङ़ कर उसमें रखे सामान चुरा ले गये। ये सामान उसके पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा के हैं, जो अभी हिसार में काम धंधा कर रहा है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों को पड़कने के लिए जाल बिछाया और भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वारदात का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया। इस टीम ने साईबर सेल की सहायता से प्रयास किये । तलाश के दौरान संदिग्ध नारायण कंजर व बाबु लाल कंजर को डिटेन कर पूछताछ की गई । दोनों ने अन्य साथियो के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने पुर थाना इलाके के खारोलिया खेड़ा निवासी बाबुलाल उर्फ बाबुडिय़ा 30 पुत्र जगदीश कंजर व नारायण उर्फ नारायणिया 28 पुत्र राधेश्याम कंजर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के बाद चोरी किये सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिये। साथ ही आरोपितों ने कारोई थाने के गाडरमाला, पुर व बागौर थाना इलाके में भी चोरियां करना कबूल किया है। पुलिस आरेापितों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर उनकी तलाश कर रही है ।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, हरीराम मीणा एएसआई, चंद्रवीर सिंह दीवान, दिनेश कुमार कांस्टेबल (विशेष योगदान), जितेंद्र कुमार, विक्रम , हेमेंद्र सिंह, एएसआई आशीष आदि शामिल थे।
पुलिस ने बताया की अपराधियों का तरीका -ए- वारदात यह था
पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के साथ पूर्व मे रैकी कर अकेली वृद्ध महिला का घर चिन्हित किया। इसके बाद शाम को ये आरोपित अपने घर से निकल कर टारगेट वाले इलाके में पहुंच कर जंगल में छुप जाते है । रात 12 बजे बाद उस मकान पर धावा बोलते हैं, जिसकी वे पहले से रैकी करते हैं। यहां वारदात के बाद को अंजाम देकर वे वहां से निकल जाते हैं और अपने सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच जाते हैं ।